पाकिस्तान ने अफगान राजनयिक को तलब करके प्रमुख आतंकवादी को सौंपने की मांग की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 29, 2023

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को अफगान राजनयिक मिशन के प्रमुख को तलब किया और कथित तौर पर उनके देश में छिपे एक प्रमुख आतंकवादी हाफिज गुल बहादुर के प्रत्यर्पण की मांग की।

सेना ने सोमवार को कहा था कि रविवार को खैबर-पख्तूनख्वा के बन्नू इलाके में आत्मघाती हमले के लिए बहादुर का समूह जिम्मेदार था। हमले में दो नागरिकों की मौत हो गई थी, जबकि सुरक्षा बलों के तीन जवानों सहित 10 अन्य व्यक्ति घायल हो गए।

सेना ने कहा था कि मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए आत्मघाती हमलावर की पहचान एक अफगान नागरिक के रूप में हुई, जिसका मकसद सुरक्षा बलों के काफिले को निशाना बनाना था।

‘एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ की खबर में कहा गया है कि अफगान राजनयिक ने हमले की कड़ी निंदा की और तालिबान सरकार को गंभीर चिंता व्यक्त करने को कहा।

सूत्रों से पता चला है कि अफगान प्रतिनिधि ने चार प्रमुख मांगें रखीं। इनमें बन्नू हमले की पूरी जांच और अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग शामिल है। अफगान तालिबान के प्रतिनिधि को हाफिज गुल बहादुर को पकड़कर पाकिस्तान को सौंपने के लिए कहा गया।

प्रमुख खबरें

American citizens से 1.5 करोड़ डॉलर की ठगी के सिलसिले में व्यक्ति गिरफ्तार

वाजपेयी का कद, पदों से कहीं अधिक बड़ा था : Rajnath Singh

अधिकारी मजनू का टीला इलाके में बने अवैध कैफे और रेस्तरां पर कार्रवाई करें : Delhi High Court

Jharkhand : मुर्गों की लड़ाई के दौरान व्यक्ति की गोली मारकर हत्या