पाकिस्तान ने राजस्थान में प्रवासी हिंदुओ की मौत पर भारतीय राजनयिक को किया तलब

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 15, 2020

इस्लामाबाद। पाकिस्तान ने पिछले महीने राजस्थान के जोधपुर जिले में 11 हिंदू प्रवासियों की मौत पर अपनी चिंता प्रकट करने के लिए सोमवार को यहां भारत के प्रभारी उच्चायुक्त को तलब किया। जोधपुर जिले के लोडता गांव में नौ अगस्त को एक खेत में पाकिस्तानी हिंदू प्रवासियों के एक परिवार के 11 सदस्य मृत पाये गये थे। स्थानीय पुलिस के अनुसार इस परिवार के जीवित एक सदस्य ने दावा किया कि उसे नहीं पता कि उनकी मौत कैसे हुई। 

इसे भी पढ़ें: पाक ने संघर्ष विराम समझौते के कथित उल्लंघन को लेकर भारतीय राजनयिक को सम्म्मन किया

यह परिवार 2015 में दीर्घकालिक वीजा पर पाकिस्तान के सिंध प्रांत से भारत पहुंचा था। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने कहाकि उसने भारत के प्रभारी उच्चायुक्त गौरव आहलुवालिया को तलब किया और भारत से इस मामले की समग्र जांच कराने की अपील की। पाकिस्तान ने भारत से दिल्ली में पाकिस्तान उच्चायोग को इस परिवार के जीवित सदस्यों से मिलने देने का भी अनुरोध किया।

प्रमुख खबरें

कर्नाटक CM पर सत्ता संघर्ष तेज: खरगे से मिले शिवकुमार, कांग्रेस आलाकमान के फैसले का इंतजार!

भारत में स्कीइंग का जुनून: इन शानदार जगहों पर लें बर्फ और रोमांच का मजा

17 साल के निर्वासन के बाद बांग्लादेश लौटे Tarique Rahman, ढाका में विशाल जनसभा को किया संबोधित

ऑफलाइन Google Maps का जादू: बिना इंटरनेट के भी नेविगेट करें, ये है स्टेप-बाय-स्टेप गाइड