अनुछेद 370 हटने से बौखलाए पाकिस्तान ने उठाए यह 8 कदम

By अभिनय आकाश | Aug 08, 2019

भारते के कश्मीर से अनुछेद 370 हटाने के फैसले के बाद पाकिस्तान की छटपटाहट एक-एक कर सामने आ रही है। इमरान खान कश्मीर को लेकर बौखलाए हुए हैं। कभी पुलवामा जैसे हमले की संभावना व्यक्त कर रहे हैं तो कभी संयुक्त राष्ट्र का दरवाजा खटखटाने की बात कर रहे हैं। जम्मू कश्मीर को लेकर भारत द्वारा लिए गए फैसले के तीन दिन के भीतर इमरान ने भारत के खिलाफ कई फैसले लिए। आइए डालते हैं पाकिस्तान के लिए फैसलों पर नजर...

  • लाहौर से दिल्ली के बीच चलने वाली समझौता एक्सप्रेस ट्रेन रोक दी। इस ट्रेन से नई दिल्‍ली से अटारी बॉर्डर पहुंचने वाले यात्रियों को लाहौर ले जाया जाता था। 
  • भारत की सीमा से लगे पाकिस्तानी एयरस्पेस को बंद करने का फैसला किया। 
  • भारत के साथ डिप्लोमैटिक संबंध को डाउनग्रेड कर दिया यानी भारत के साथ राजनयिक संबंध का दर्जा घटा दिया है और भारत के उच्चायुक्त अजय बिसारिया को पाकिस्तान छोड़ने के लिए कह दिया है। 
  • पाकिस्तान ने भारत से द्विपक्षीय व्यापार को संस्पेंड करने का फैसला किया है। भारत से किसी भी तरह का सामान न खरीदेगा और न भारत को कोई सामान बेचेगा। 
  • भारत के साथ द्विपक्षीय संबंधों और संधि समझौतों के बारे में फिर से एक बार समीक्षा करेगा।
  • कश्मीर से अनुछेद 370 हटाने और दो हिस्सों में बांटे जाने के खिलाफ पाकिस्तान संयुक्त राष्ट्र में भारत की शिकायत करेगा और ये मुद्दा संयुक्त राष्ट्र परिषद में उठाएगा।
  • पाकिस्तान अपनी स्वतंत्रता दिवस यानी 14 अगस्त को कश्मिरियों के साथ एकजुटता जाहिर करने और 15 अगस्त के दिन काला दिवस मनाएगा।
  • भारतीय फिल्मों को अब पाकिस्तान के सिनेमाघर में प्रदर्शित नहीं किया जाएगा।

अब इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि 370 के प्रावधानों को कैसे पाकिस्तान अपना मानता था। कैसे 370 पाकिस्तान के लिए फायदे का सबब था। क्योंकि अगर फायदा न होता तो पाकिस्तान के दिल में ऐसे विस्फोट न हो रहे होते।

प्रमुख खबरें

Indian Coast Guard के हाथ लगी बड़ी कामयाबी, Pakistan की नशाखोरी की साजिश की नाकाम

China के ग्वांग्झू में आए तूफान में पांच लोगों की मौत

India दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनकर रहेगा, चाहे प्रधानमंत्री कोई भी हो : Chidambaram

लोकसभा चुनाव के शुरुआती दो चरण में मात्र आठ प्रतिशत महिला उम्मीदवार