पाक दूरसंचार अधिकारियों ने टि्वटर को प्रतिबंधित करने की चेतावनी दी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 16, 2018

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के दूरसंचार प्राधिकरण ने टि्वटर को चेताया है कि आपत्तिजनक कंटेंट को रोकने के उसके निर्देश का अनुपालन नहीं करने के लिए देश में माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर प्रतिबंध लगाया जा सकता है। मीडिया में आई एक खबर में यह दावा किया गया है। पूर्व में भी कई ऐसी घटनाएं हुईं हैं जब पाकिस्तान में सोशल मीडिया पर प्रतिबंध लगाया गया हो। देश में फेसबुक को एक बार 2008 में और फिर 2010 में प्रतिबंधित कर दिया गया था।

 

पाकिस्तान दूरसंचार अधिकरण (पीटीए) ने सितंबर 2012 में दो साल के लिए देश भर में यूट्यूब का इस्तेमाल प्रतिबंधित कर दिया था। डॉन न्यूज ने खबर दी कि पीटीए ने कैबिनेट सचिवालय पर सीनेट की स्थायी समिति को बुधवार को सूचित किया था कि एक ओर फेसबुक, यूट्यूब और अन्य सोशल मीडिया प्टेलाफॉर्म आपत्तिजनक कंटेंट को रोकने के सरकार के आग्रह का अनुपालन कर रहे हैं वहीं ट्विटर इसे नहीं मान रहा।

प्रमुख खबरें

Election Commission ने AAP को चुनाव प्रचार गीत को संशोधित करने को कहा, पार्टी का पलटवार

Jammu Kashmir : अनंतनाग लोकसभा सीट के एनपीपी प्रत्याशी ने अपने प्रचार के लिए पिता से लिये पैसे

Mumbai में बाल तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, चिकित्सक समेत सात आरोपी गिरफ्तार

‘आउटर मणिपुर’ के छह मतदान केंद्रों पर 30 अप्रैल को होगा पुनर्मतदान