पाकिस्तान : लाहौर से आईएसआईएस के तीन आतंकवादी गिरफ्तार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 10, 2021

 लाहौर। पाकिस्तान की कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने लाहौर में सरकारी इमारतों को निशाना बनाकर हमला करने की योजना बना रहे आईएसआईएस के तीन आतंकवादियों को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया और उनके पास से विस्फोटक सामग्री बरामद की। पंजाब पुलिस के आतंकवाद निरोधी विभाग (सीटीडी) ने एक बयान में कहा कि उसने आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना मिलने के बाद लाहौर के घनी आबादी वाले इलाके में इस्लामिक स्टेट (आईएसआईएस) केठिकाने पर छापा मारा और तीन आतंकवादियों को गिरफ्तार कर लिया।

इसे भी पढ़ें: पेंशन लेते रहने के लिये बेटे ने एक साल तक बेसमेंट में छिपाए रखा मरी हुई मां का शव

गिरफ्तार किए गए आतंकवादियों की पहचान जुनैद ज़िया, मुहम्मद वकास और मुहम्मद जावेद के रूप में हुई है। सीटीडी ने एक बयान में कहा, ‘‘ये आतंकवादी लाहौर में सरकारी इमारतों और कानून प्रवर्तन एजेंसियों को निशाना बनाकर हमला करने की योजना बना रहे थे।’’

इसे भी पढ़ें: शिमला के लिए बल्क जलापूर्ति योजना को मिली वन स्वीकृतिः शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज

सीटीडी ने कहा, ‘‘आतंकवादियों के पास से इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी), हथगोले, विस्फोटक सामग्री, नॉन-इलेक्ट्रिक डेटोनेटर, एक पिस्तौल, एक लैपटॉप और कई मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।’’ पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

प्रमुख खबरें

PM मोदी-गौतम अडानी डीपफेक वीडियो को तुरंत हटाए, अहमदाबाद कोर्ट का कांग्रेस नेताओं को आदेश

बेहद शर्मनाक, धार्मिक स्वतंत्रता पर हमला, बुर्का विवाद में सपा सांसद जिया उर रहमान बर्क का बड़ा बयान

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को पेश करेंगी बजट, जानें क्यों चुना गया ये रविवार का दिन

सट्टेबाजी केस में ED का बड़ा एक्शन, सोनू सूद, उर्वशी रौतेला और युवराज सिंह की करोड़ों की संपत्ति अटैच