तो भारत पर हमला करने वाला था पाकिस्तान! ऐन वक्त पर पीछे खींच लिए अपने कदम

By अभिनय आकाश | Mar 16, 2022

नौ मार्च को भारत की एक मिसाइल पाकिस्तान में 124 किलोमीटर अंदर जाकर मियां चन्नू इलाके में गिरी। भारत सरकार ने कहा कि गलती से मिसाइल फायर हुई और पाकिस्तान में जा गिरी। शुरुआत में पाकिस्तानी फौज ने इसे भारत का हमला माना और जवाबी मिसाइल दागने की तैयारी कर ली थी। लेकिन वक्त रहते पाकिस्तान ने अपना इरादा बदल दिया। इसकी दो वजहें थी। पहली कि इस मिसाइल पर कोई वॉर हेड यानी हथियार नहीं था। दूसरा ये कि पहली नजर में ये लग रहा था कि ये जानबूझकर फायर नहीं की गई। खास बात ये है कि इस तरह के हालात से निपटने के लिए दोनों देशों के पास हॉटलाइन मौजूद हैं। 

इसे भी पढ़ें: अमेरिका में हुए 9/11 हमले का पाकिस्तानी मास्टरमाइंड मृत्युदंड से बच सकता है: रिपोर्ट

जवाबी हमले की तैयारी में था पाकिस्तान

एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया कि भारत ने हॉटलाइन पर भी पाकिस्तान को इसकी जानकारी नहीं दी। ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान ने जवाबी हमले की तैयारी कर ली थी। लेकिन फिर उसने अपने कदम वापस खींच लिए। पाकिस्तानी फौज के जिम्मेदार अफसरों को लग रहा था कि कुछ गड़बड़ हुई है। यही वजह है कि पाकिस्तानी अफसरों ने जवाबी कार्रवाई टाल दी।   

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान के बाद अब रूस मामले पर भी भारत के साथ अमेरिका, बोली यह बड़ी बात

एयरफोर्स डिप्टी चीफ को किया बर्खास्त

भारत की तरफ से इसे रूटीन मेटेंनेस के दौरान गलती से मिसाइल के फायर होने की बात कही जा रही है। लेकिन पाकिस्तान इतना परेशान हो गया था कि उसने अपने एयरफोर्स के डिप्टी चीफ और दो मार्शल को बर्खास्त कर दिया। पाकिस्तान ने मिसाइल को लेकर वक्त रहते पता न लगाने की वजह से एयरफोर्स के अधिकारियों के खिलाफ ये कार्रवाई की है।  

प्रमुख खबरें

Putin big attack on Pakistan: पुतिन की सीक्रेट चिट्ठी पर चौंका भारत, हिले कई देश

शाहनवाज हुसैन का आरोप, बांग्लादेश में हिंदू विरोधी सरकार, डर के साये में अल्पसंख्यक

अब दिल्ली से दहलेगा पाकिस्तान! 450- 800 KM क्षमता, ब्रह्मोस के नए वर्जन में क्या-क्या?

नए साल से पहले भारतीय पासपोर्ट हुआ कमजोर, अमेरिका को भी बड़ा झटका