पाकिस्तानी विदेशी मंत्री करैशी ने कश्मीर की स्थिति पर संयुक्त राष्ट्र को पत्र लिखा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 28, 2020

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने जम्मू-कश्मीर के हालात को लगातार रेखांकित करने के प्रयासों के तहत संयुक्त राष्ट्र शीष अधिकारियों को पत्र लिखा है। पाकिस्तान के विदेश कार्यालय की ओर से शुक्रवार दिए बयान के मुताबिक कश्मीर के हालात के प्रति विशेष ध्यान दिलाने की लगातार की जा रही कोशिशों के तहत कुरैशी ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के अध्यक्ष और संयुक्त राष्ट्र महासचिव को नौ मार्च 2020 को पत्र लिखा।

इसे भी पढ़ें: कोरोना वायरस से निपटने के लिए पाकिस्तान ने चीन से लगाई मदद की गुहार

पाकिस्तान के मुताबिक कुरैशी ने पत्र में भारतीय सेना द्वारा 12 दिसंबर 2012 से नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर कथित रूप से लगातार किए जा रहे संघर्ष विराम उल्लंघन को रेखांकित किया और इस बात पर जोर दिया कि भारत दुनिया का कश्मीर पर से ध्यान भटकाने के लिए संभवत: यह कार्रवाई कर रहा है। विदेश कार्यालय के मुताबिक विदेश मंत्री ने दिल्ली में हाल में हुई सांप्रदायिक हिंसा का मुद्दा भी उठाया है।

इसे भी पढ़ें: भारत में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 834 हुए, 19 लोगों की मौत

उल्लेखनीय है कि भारत और पाकिस्तान के संबंधों में तनाव पिछले साल अगस्त में तब बढ़ गया जब भारत ने जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद-370 के अधिकतर प्रावधानों को निरस्त कर दिया। पाकिस्तान ने विरोध में भारत के साथ राजनयिक संबधों को सीमित कर दिया और भारतीय उच्चायुक्त को वापस जाने को कहा। हालांकि, भारत ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय को स्पष्ट कर दिया है कि अनुच्छेद-370 के प्रावधानों को निरस्त करना उसका आंतरिक मामला है। साथ ही भारत ने पाकिस्तान को सलाह दी कि वह सच्चाई को स्वीकार करे और भारत विरोधी दुष्प्रचार बंद करे।

प्रमुख खबरें

दावोस में WEF की बैठक, 5 राज्यों के मुख्यमंत्री करेंगे भारत का प्रतिनिधित्व

PM मोदी अच्छे दोस्त और भारत अहम रणनीतिक साझेदार, अमेरिकी दूतावास ने शेयर किया ट्रंप का संदेश

Maharashtra: नागपुर में विस्फोटक बनाने वाली कंपनी के ऊपर मंडराता दिखा ड्रोन, पुलिस ने शुरू की जांच

Goa Nightclub Fire Case : लूथरा ब्रदर्स को पटियाला हाउस कोर्ट में किया गया पेश, पछतावे के सवाल पर जोड़े हाथ