पाकिस्तानी कबड्डी खिलाड़ी पर भारतीय जर्सी पहनने का आरोप, फेडरेशन ने लगाया आजीवन प्रतिबंध!

By Ankit Jaiswal | Dec 28, 2025

नई दिल्ली: पाकिस्तान के अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी उबैदुल्लाह रजपूत को भारतीय टीम की ओर से खेलने के मामले में पाकिस्तान कबड्डी फेडरेशन ने अनिश्चितकाल के लिए निलंबित कर दिया है। मामला इसी महीने बहरीन में आयोजित एक निजी टूर्नामेंट से जुड़ा हुआ है।


बता दें कि पाकिस्तान कबड्डी फेडरेशन (पीकेएफ) ने शनिवार को आपात बैठक बुलाकर यह फैसला लिया। संघ का कहना है कि रजपूत ने बिना अनिवार्य नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट लिए विदेश यात्रा की और प्रतियोगिता में हिस्सा लिया, जो नियमों का सीधा उल्लंघन है।


पीकेएफ के सचिव राणा सरवर के अनुसार, खिलाड़ी ने न केवल बिना अनुमति के टूर्नामेंट खेला बल्कि भारतीय टीम की जर्सी पहनकर मैदान में उतरे और जीत के बाद भारतीय झंडा भी लहराया। यह दृश्य सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद विवाद और गहरा गया।


गौरतलब है कि रजपूत ने अपने बचाव में कहा है कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं थी कि जिस टीम से वह खेल रहे हैं, उसे ‘इंडियन टीम’ के नाम से पेश किया जाएगा। उनका दावा है कि निजी टूर्नामेंटों में पहले भी भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ी मिलकर खेलते रहे हैं, लेकिन कभी किसी देश के नाम का इस्तेमाल नहीं किया गया।


हालांकि, पाकिस्तान कबड्डी फेडरेशन ने इसे गंभीर अनुशासनहीनता मानते हुए कहा है कि खिलाड़ी को नियमों का पालन करना चाहिए था। फेडरेशन ने यह भी स्पष्ट किया है कि रजपूत को अपील करने का अधिकार दिया गया है और मामला अब अनुशासन समिति के सामने जाएगा।


मौजूद जानकारी के अनुसार, इस टूर्नामेंट में भाग लेने वाले कुछ अन्य खिलाड़ियों पर भी कार्रवाई की गई है और उन्हें जुर्माना व प्रतिबंध का सामना करना पड़ा है।


यह मामला ऐसे समय सामने आया है जब भारत और पाकिस्तान के बीच खेल संबंध पहले से ही संवेदनशील दौर से गुजर रहे हैं, ऐसे में इस घटना ने दोनों देशों के खेल संबंधों को लेकर एक बार फिर बहस छेड़ दी है।

प्रमुख खबरें

बांग्लादेशी नेता हादी हत्याकांड: मुख्य आरोपी भारत में शरण में, ढाका पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

ट्रंप–जेलेंस्की मुलाकात से शांति की उम्मीद, यूक्रेन युद्ध पर निर्णायक बातचीत की तैयारी

कोल इंडिया की आठ सहायक कंपनियों को शेयर बाजार में उतारेगी सरकार, पारदर्शिता पर जोर

IPO की तैयारी में Zepto, 10 मिनट डिलीवरी का स्टार्टअप बड़े दांव के लिए तैयार, शेयर बाजार में खलबली!