By टीम प्रभासाक्षी | Jul 13, 2021
इस्लामाबाद। पाकिस्तान की 29 साल की मॉडल की हाल ही में हत्या की जानकारी सामने आई थी। इस मामले में अब पुलिस ने एक संदिग्ध की पहचान करने का दावा किया है। लाहौर पुलिस के मुताबिक मॉडल के साथ रेप नहीं हुआ था और यह संदिग्ध हत्या से पहले उसके घर के बाहर मंडरा रहा था। आपको बता दें कि 11 जुलाई को मॉडल नायाब की लाश उसके घर में बिना कपड़ों के पाई गई थी। मॉडल का शव लाहौर के पॉश डिफेंस हाउसिंग अथॉरिटी फेस 5 इलाके में मिला। संदिग्ध के बारे में पुलिस को जानकारी सीसीटीवी के जरिए हाथ लगी।
गला दबाने से गई जान
मॉडल की हत्या से पहले संदिग्ध सीसीटीवी में उसके घर के आस-पास घूमता नजर आया। मॉडल का पुलिस ने रिश्तेदारों के हवाले कर दिया है। मॉडल की हत्या गला दबाने की वजह से हुई है। इस बात खुलासा अटॉप्सी रिपोर्ट में हुआ है। प्रथम दृष्टतया पुलिस इस मामले में डकैती के दौरान नायाब की तरफ प्रतिरोध जताने पर हत्या का मामला मान रही है। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कई पहलुओं से कर रही है। मॉडल डिफेंस हाउसिंग अथॉरिटी वाले घर में अकेली रहती थी। जब उसका सौतेला भाई घर पहुंचा तो उसे मृत पाया।
सौतेले भाई ने जब नायाब को फोन किया तो उसने फोन का कोई जवाब नहीं दिया। ऐसे में इसके बाद वह घर पहुंचा और उसने देखा कि उसकी कार घर के बाहर खड़ी है और फिर भी दरवाजा नहीं खुला। सौतेले भाई ने उसके बाथरुम के खिड़की दरवाजे भी टूटे हुए पाए।