पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ और रक्षा मंत्री परवेज कोरोना पॉजिटिव

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 30, 2021

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी और रक्षा मंत्री परवेज खटक कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। करीब सप्ताह भर पहले प्रधानमंत्री इमरान खान की जांच रिपोर्ट में भी संक्रमण की पुष्टि हुई थी। राष्ट्रपति अल्वी ने सोमवार को ट्वीट किया, मैं कोविड-19 संक्रमित हूं। अल्लाह सभी कोविड पीड़ितों पर रहम करे। टीके की पहली खुराक ली थी।

इसे भी पढ़ें: भारतीय मूल के डॉ विवेक मूर्ति ने ली अमेरिकी सर्जन जनरल के रूप में शपथ

हालांकि, दूसरी खुराक के बाद एंटीबॉडी बननी शुरू होती हैं जिसमें एक सप्ताह बाकी था। सावधानी बनाएं रखें। 71 वर्षीय अल्वी में किस दिन संक्रमण की पुष्टि हुई, इस बारे में कोई जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है। वहीं, सिंध प्रांत के गवर्नर इमरान इस्माइल ने ट्वीट करके रक्षा मंत्री परवेज खटक के संक्रमण की चपेट में होने की जानकारी साझा की और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की।

प्रमुख खबरें

Porn Star से जुड़े मामले में Trump की पूर्व करीबी सलाहकार होप हिक्स बनीं गवाह

कनाडाई पुलिस ने Nijjar की हत्या के तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया: मीडिया की खबर

लगातार कम स्कोर वाली पारियों के दौरान सही लोगों के बीच में रहने की कोशिश कर रहा था: Jaiswal

Dhoni मेरे क्रिकेट करियर में पिता जैसी भूमिका निभा रहे हैं, उनकी सलाह से लाभ मिलता है: Pathirana