पलानीस्वामी का स्टालिन पर तंज, कहा- चश्मे से भी नहीं ढूढ सके कृषि विधेयकों में कमी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 22, 2020

रामनाथपुरम/मदुरै। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी ने मंगलवार को कहा कि उनकी पार्टी अन्नाद्रमुक ने तीनों कृषि विधेयकों का समर्थन किया क्योंकि उनसे किसानों को लाभ पहुंचेगा लेकिन द्रमुक प्रमुख एमके स्टालिन को चश्मे से देखने के बाद भी कोई कमी नहीं दिखी, उसके बाद भी उन्होंने उसके खिलाफ प्रदर्शन की घोषणा की है। नयी परियोजनाओं का उद्घाटन करने और लाभार्थियों के बीच सरकार की कल्याण सहायता वितरित करने रामनाथपुरम आये पलानीस्वामी ने कहा कि उनकी पार्टी का लक्ष्य किसानों की हितों को सुरक्षा प्रदान करना है। उन्होंने रामनाथपुरम में संवाददाताओं से कहा, ‘‘चूंकि तीनों विधेयकों ने किसानों को लाभ पहुंचाया है, इसलिए हमने उनका समर्थन किया।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ हम किसानों को लाभ पहुंचाने पर केंद्रित किसी भी पहल का समर्थन करेंगे और साथ ही वैसी किसी भी योजना का विरोध करेंगे जो उन्हें प्रभावित करेगा और यह हमारा रूख है जिसे हमने साफ दिया है।’’ जब उनका ध्यान स्टालिन की इस आलोचना की आकृष्ट किया गया कि मुख्यमंत्री अपने आप को किसान कहते हैं लेकिन कृषि विधेयकों का समर्थन कर रहे हैं तो उन्होंने कहा कि जल संसाधन पुनरूद्धार योजना और बांधों के निर्माण समेत कृषक कल्याण की कई योजनाएं लागू की गयीं। पलानीस्वामी ने कहा, ‘‘मैं किसान हूं। आज तक मैं खेती कर रहा हूं और मुझे खुद को किसान कहने पर गर्व है।’’ 

प्रमुख खबरें

World Cup में Surya तीसरे नंबर पर उतरें , भारत और वेस्टइंडीज का फाइनल चाहते हैं Lara

परिवारों की शुद्ध बचत तीन साल में नौ लाख करोड़ रुपये घटीः सरकारी आंकड़ा

देश के आठ प्रमुख शहरों में 2023 में खाली पड़े shopping mall की संख्या बढ़कर 64 हुई: Report

Kiren Rijiju ने Rahul Gandhi को लिया आड़े हाथ, पूछा China और Pakistan से इतना प्रेम क्यों है?