फलस्तीन ने यरुशलम-गाजा में जारी हिंसा पर UN और अमेरिका से हस्तक्षेप करने की मांग की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 15, 2021

रामल्ला। फलस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने गाजा पट्टी, वेस्ट बैंक और यरुशलम में जारी हिंसा की निंदा की और इसके लिए इजराइल को जिम्मेदार ठहराते हुए उस पर नृशंस एवं प्रायोजित ढंग से फलस्तीनी नागरिकों की हत्या करने का आरोप लगाया। फलस्तीन के राष्ट्रपति कार्यालय ने शुक्रवार को कहा कि अब्बास ने इस हिंसा के लिए पूरी तरह से इजराइली सरकार को जिम्मेदार ठहराया है।

इसे भी पढ़ें: चीन में आये लगातार दो तूफानों में सात लोगों की मौत, 200 से अधिक घायल

इजराइली सुरक्षाबलों के साथ शुक्रवार को हुई झड़प में कम से कम 10 फलस्तीनी नागरिकों की मौत हो गयी। अब्बास के कार्यालय ने कहा कि उन्होंने अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन से इस मामले में हस्तक्षेप करने की अपील की है, इससे पहले की स्थिति नियंत्रण से बाहर हो जाए। अब्बास ने साथ ही संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद आर अन्य पक्षों से कहा कि ऐसे समय में सभी को अपनी जिम्मेदारी समझनी चाहिए और प्रभावित क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय कानून के मुताबिक शांति स्थापित करने की दिशा में प्रयास करने चाहिए।

प्रमुख खबरें

T20 World Cup 2024 के लिए न्यूजीलैंड टीम का ऐलान, केन विलियमसन के हाथों में कमान

Money laundering case: सुप्रीम कोर्ट ने नहीं दी निलंबित IAS पूजा सिंघल को बेल, जमानत याचिका खारिज

कांग्रेस के साथ इंदौर में हो गया सूरत वाला खेल, पार्टी उम्मीदवार ने वापस लिया नामांकन, विजयवर्गीय ने किया स्वागत

Shahbaz Sharif के साथ भाई नवाज ने खेल कर दिया! पाकिस्थान में अब दो प्रधानमंत्री