पलवल-नयी दिल्ली-गाजियाबाद ट्रेन ओखला के निकट पटरी से उतरी लोकल ट्रेन

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 28, 2017

नयी दिल्ली। गाजियाबाद जा रही एक लोकल यात्री ट्रेन के एक कोच का एक पहिया ओखला के निकट पटरी से उतर गया। पलवल-नयी दिल्ली-गाजियाबाद ट्रेन आज सुबह करीब पौने 10 बजे पटरी से उतर गई। इसमें कोई हताहत नहीं हुआ। उत्तरी रेलवे के सीपीआरओ नितिन चौधरी ने कहा, ‘‘केवल एक पहिया पटरी से उतरा। पटरी से उतरी मेमू (मेनलाइन इलेक्ट्रिकल मैंटिनेंस यूनिट) के यात्रियों को एक अन्य ट्रेन से आगे ले जाया गया।’’

उन्होंने बताया कि संभागीय रेल प्रबंधक और अन्य वरिष्ठ अधिकारी ट्रेन के पटरी से उतरने के तत्काल बाद मौके पर पहुंच गए। चौधरी ने बताया कि पहिए के पटरी से उतरने के कारण की जांच की जा रही है। कुछ दिन पहले ही, 24 नवंबर को रेल विभाग ने दो रेलगाड़ियों के पटरी से उतरने समेत चार हादसे दर्ज किए थे।

वास्को डि गामा पटना एक्सप्रेस के 13 कोच उत्तर प्रदेश में मानिकपुर के निकट पटरी से उतर गए थे। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई थी और नौ अन्य लोग घायल हो गए थे। इसी दिन पारादीप कटक मालगाड़ी ओडिशा में रघुनाथपुर और गोरखनाथ के बीच पटरी से उतर गई थी।

प्रमुख खबरें

Uttar Pradesh: खाप पंचायत ने 18 से कम उम्र के बच्चों के मोबाइल फोन रखने पर प्रतिबंध लगाया

मराठा आरक्षण कार्यकर्ता Manoj Jarange अस्पताल में भर्ती

Himachal Pradesh: बीर बिलिंग में पैराग्लाइडिंग के दौरान दुर्घटना में पायलट की मौत

Prime Minister Modi ने पुस्तकों और पुस्तकालयों के प्रचार-प्रसार की आवश्यकता पर बल दिया