दिल्ली में झपटमारों ने छीना PM की भतीजी का पर्स, पुलिस की 1 दर्जन टीम ने छापामारी कर बदमाश को दबोचा

By अभिनय आकाश | Oct 13, 2019

दिल्ली-एनसीआर में कोई ऐसा कोना, कोई ऐसा इलाका नहीं, जहां अपराधी वारदातों को अंजाम देकर आसानी से पुलिस के सामने से निकल जाते हैं। बदमाशों के हौसले किस कदर बुलंद हैं कि उन्होंने प्रधानमंत्री की भतीजी को भी अपना शिकार बना लिया। जी हां, दिल्ली में बदमाश पीएम नरेंद्र मोदी की भतीजी का पर्स छीनकर भाग गए। पर्स में कैश के साथ-साथ कई अहम दस्तावेज भी मौजूद थे। बदमाशों ने इस घटना को दिल्ली के पॉश इलाकों में से एक सिविल लाइन्स इलाके में अंजाम दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाई की बेटी दमयंती बेन मोदी शनिवार सुबह अमृतसर से दिल्ली लौटीं।

इसे भी पढ़ें: दिल्ली में बेखौफ झपटमार, PM मोदी की भतीजी से पर्स छीनकर भागे बदमाश

उनका कमरा सिविल लाइन्स इलाके के गुजराती समाज भवन में बुक था, लिहाज़ा पुरानी दिल्ली से ऑटो से वो अपने परिवार के साथ गुजराती समाज भवन पहुंचीं। गेट पर पहुंचकर वो ऑटो से उतर ही रही थीं कि तभी स्कूटी सवार दो बदमाश उनका पर्स छीनकर फरार हो गए। उनके पर्स में 50,000 रुपये नकद थे। मामला हाई प्रोफाइल था तो पुलिस ने भी तत्परता दिखाते हुए और आज दोनों लुटेरों को धर दबोचा। झपटमारों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की एक दर्जन टीम सुल्तानपुरी, सदर बाजार, नबी करीम और चांदनी चौक इलाकों में छापेमारी की और फिर दोनों बदमाश नोनू को पुलिस ने गिरफ्तार किया।

प्रमुख खबरें

भारत में परमाणु ऊर्जा क्षेत्र निजी कंपनियों के लिए खुला, संसद से नया कानून पास

Bangladesh: शरीफ उस्मान हादी की मौत के बाद ढाका में हिंसा, भारत-बांग्लादेश रिश्तों पर असर

निफ्टी और सेंसेक्स में चार दिन बाद तेजी, वैश्विक संकेतों से बाजार को सहारा

Adani Group का बड़ा दांव: एयरपोर्ट कारोबार में पांच साल में ₹1 लाख करोड़ निवेश की योजना