जम्मू-कश्मीर में पंच-सरपंच आतंकियों के सबसे आसान लक्ष्य : पुलिस महानिरीक्षक

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 13, 2022

श्रीनगर| कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने शनिवार को कहा कि पंच और सरपंच आतंकियों के सबसे आसान लक्ष्य हैं। उन्होंने कहा कि 90 फीसदी पंच अैर सरपंच के पास निजी सुरक्षा अधिकारी नहीं हैं, लेकिन पुलिस उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कदम उठा रही है।

उनकी यह टिप्पणी दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के अदौरा में आतंकवादियों द्वारा एक सरपंच की गोली मारकर हत्या करने के एक दिन बाद आई है। इस महीने केंद्र शासित प्रदेश में किसी स्थानीय निर्वाचित प्रतिनिधि की यह तीसरी हत्या है।

कुलगाम में शुक्रवार की हत्या का जिक्र करते हुए पुलिस महानिरीक्षक ने कहा कि सरपंच को श्रीनगर स्थित होटल में सुरक्षित आवास दिया गया था, लेकिन वह पुलिस को सूचित किए बिना चले गये।

अधिकारियों के मुताबिक शुक्रवार की रात करीब साढ़े आठ बजे अदौरा में सरपंच शब्बीर अहमद मीर के आवास के पास आतंकवादियों ने उन पर गोलियां बरसा दी थीं।

इसके पहले श्रीनगर के बाहरी इलाके में नौ मार्च को आतंकियों ने निर्दलीय सरपंच समीर भट की गोली मारकर हत्या कर दी थी।

दो मार्च को आतंकवादियों ने कुलगाम के सरंडू इलाके में एक निर्दलीय पंचायत सदस्य मोहम्मद याकूब डार की गोली मारकर हत्या कर दी थी। कुमार ने कहा कि हर मुठभेड़ में कम से कम एक पाकिस्तानी आतंकवादी होता है।

प्रमुख खबरें

Health Tips: पीसीओडी में करना है वेट लॉस, तो डाइट में शामिल करें ये इवनिंग स्नैक्स

लोगों को हो रही परेशानी...H-1B वीजा अपॉइंटमेंट में देरी पर भारत ने ट्रंप सरकार के सामने उठाया मुद्दा

मक्का मस्जिद की छत से अचानक कूद गया शख्स! लेकिन नीचे… Video Viral

Leftover Sweets Recipes: बची हुई मिठाई से बनाएं ये लाजवाब डिश, खाने में लगेंगी बेहद टेस्टी