अमेरिका के लिए ‘महामारी का दौर खत्म’ लेकिन कोविड-19 अब भी मौजूद है: फाउची

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 28, 2022

वाशिंगटन|  डॉ एंथनी फाउची ने कहा है कि जहां तक संक्रमण के नए मामलों, अस्पताल में भर्ती होने और कोविड से होने वाली मौत का सवाल है, अमेरिका “महामारी के दौर से निकल चुका है” लेकिन ऐसा लगता है कि कोविड-19 अब क्षेत्रीय महामारी बनती जा रही है जो कुछ क्षेत्रों में नियमित तौर पर उभर रही है।

अमेरिका के शीर्ष संक्रामक रोग विशेषज्ञ फाउची ने मंगलवार को ‘पीबीएस न्यूज आवर’ कार्यक्रम मेंकहा कि कोरोना वायरस जनित महामारी दुनिया के अधिकांश हिस्से के लिए महामारी बनी हुई है और अमेरिका के लिए भी खतरा टला नहीं है।

उन्होंने कहा कि वह महामारी के सबसे खराब दौर की बात कर रहे हैं। फाउची ने कहा, “एक दिन में नौ लाख नए मामले सामने नहीं आ रहे और हजारों लोग अस्पताल में भर्ती नहीं हो रहे और न ही इतनी बड़ी संख्या में मौत हो रही है।”

उन्होंने अपने पहले के बयान पर बुधवार को वाशिंगटन पोस्ट समाचार पत्र को स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि सर्दियों में ओमीक्रोन के कारण बड़ी तबाही हुई थी और वह वैश्विक महामारी के क्षेत्रीय महामारी में परिवर्तित होने के बारे में कह रहे थे।

प्रमुख खबरें

एक हार और मुंबई इंडियंस IPL 2024 से बाहर, प्लेऑफ की राह है मुश्किल

Firozabad Lok Sabha Seat: कांच के शहर में किसकी होगी ठाठ, सपा के समक्ष गढ़ बचाने की चुनौती

Poonch Terror Attack Update: पहली बार सामने आए पुंछ के आतंकी, रखा 20 लाख का इनाम

Sri Lanka के जाफना और तमिलनाडु के Nagapattinam के बीच नौका सेवा फिर से शुरू होगी