'गोपीनाथ के चाहने वाले साथ आ जाएं तो अलग पार्टी....', पंकजा मुंडे ने फिर दिखाए बगावती तेवर!

By अंकित सिंह | Feb 10, 2025

पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री पंकजा मुंडे ने कहा कि गोपीनाथ मुंडे के अनुयायियों की संख्या इतनी बड़ी है कि वे अपनी खुद की राजनीतिक पार्टी बना सकते हैं। पंकजा मुंडे ने कहा कि लोगों ने उन्हें एक नेता के रूप में स्वीकार किया है, इसलिए नहीं कि वह गोपीनाथ मुंडे की बेटी हैं, बल्कि इसलिए कि उन्हें वरिष्ठ मुंडे के विचार और विचारधारा विरासत में मिली हैं और उन्होंने उसे जीया है।

 

इसे भी पढ़ें: Fadnavis ने राज ठाकरे से मुलाकात की, मुख्यमंत्री बोले-‘कोई राजनीतिक चर्चा नहीं हुई’


दो अलग-अलग कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए नासिक आईं पंकजा ने कहा कि आज भी (गोपीनाथ) मुंडे साहब का दबदबा ऐसा है कि उनके अनुयायियों को एक साथ लाकर एक राजनीतिक पार्टी बनाई जा सकती है। यही उनके अनुयायियों की ताकत है। उन्होंने कहा कि जो लोग (गोपीनाथ) मुंडे से प्यार करते हैं, वे उन मूल्यों से प्यार करते हैं जिनका उन्होंने प्रचार किया और जिनके लिए वे खड़े रहे। मुंडे साहब पार्टी के जन्म से ही उसके साथ थे और वह हमेशा इसके प्रति वफादार रहे। मुझे इसलिए स्वीकार नहीं किया गया क्योंकि मैं गोपीनाथ मुंडे की बेटी हूं।' मैंने उनके मूल्यों को संजोया है और यही कारण है कि लोगों ने मुझे अपना नेता स्वीकार किया है।'

 

इसे भी पढ़ें: महाराष्ट्र की राजनीति में नया ट्विस्ट? BMC चुनाव से पहले सीएम फडणवीस और राज ठाकरे की मुलाकात


मंत्री ने कहा कि जब उन्हें पर्यावरण विभाग आवंटित किया गया तो वह असमंजस में थीं और सोच रही थीं कि एक जन राजनीतिज्ञ के रूप में वह उन लोगों के लिए क्या कर सकती हैं जो समाधान की मांग को लेकर उनके पास आए थे। पंकजा ने कहा, "मुझे मंत्रालय के महत्व का एहसास हुआ और अब मैंने एक हरित राज्य के लिए सर्वोत्तम प्रयास करने का फैसला किया है। मैं यह सुनिश्चित करूंगी कि इसका समग्रता से पालन किया जाए। हम प्रकृति और नदियों के साथ किए गए सभी बुरे कामों को दूर करने का प्रयास करेंगे।"

प्रमुख खबरें

Sumitranandan Pant Death Anniversary: अभावों में भी स्वाभिमान से जिए पंत, जानिए प्रकृति के सुकुमार कवि के जीवन की अनसुनी बातें

Punjab: अमृतसर सतर्कता ब्यूरो के एसएसपी कदाचार के आरोप में निलंबित

Delhi में हवा ‘बेहद खराब’, न्यूनतम तापमान 6.3 डिग्री सेल्सियस

Andhra Pradesh के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू राम मंदिर दर्शन के लिए अयोध्या रवाना