पैरालंपिक: दो खराब शॉट्स के कारण भारतीय निशानेबाज स्वरूप महावीर चौथे स्थान पर खिसके

By निधि अविनाश | Aug 30, 2021

भारतीय निशानेबाज स्वरूप महावीर उनहालकर R1 पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल - SH1 फाइनल में शीर्ष स्थान से खिसककर चौथे स्थान पर आ गए। उन्हालकर ने फाइनल के लिए सातवें स्थान पर क्वालीफाई किया था, लेकिन फाइनल में पहले 10 शॉट्स में 102.1 की शूटिंग के बाद वह शीर्ष स्थान पर पहुंच गए थे।

इसे भी पढ़ें: अवनि लेखरा का स्वर्ण जीतना भारतीय खेलों के लिए विशेष क्षण: PM मोदी

बता दें कि कोरिया पार्क जिन-हो ने 10.7 और 10.2 का स्कोर किया और उन्हालकर को अपने 17वें और 18वें शॉट पर लगभग 10.7 के स्कोर की जरूरत थी। हालांकि, वह केवल 10.1 और 10.2 का प्रबंधन कर सके और इस तरह 203.9 के कुल स्कोर के साथ चौथे स्थान पर संतोष करना पड़ा। वहीं, चीन के डोंग चाओ, 2016 के रियो पैरालंपिक खेलों के स्वर्ण पदक विजेता, ने पैरालंपिक खेलों के रिकॉर्ड 246.4 के स्कोर के साथ फिर से स्वर्ण पदक बरकरार रखा।

प्रमुख खबरें

Hijab controversy: मायावती ने तोड़ी चुप्पी, घटना को बताया दुर्भाग्यपूर्ण, नीतीश कुमार को दी यह सलाह

भूलकर भी रात को इन लक्षणों को नजरअंदाज ना करें, कहीं आप डायबिटीज के शिकार तो नहीं!

80 साल पहले स्थापित वैश्विक व्यवस्था स्पष्ट रूप से बिखर रही, सिम्बायोसिस इंटरनेशनल के दीक्षांत समारोह में बोले जयशंकर

असम में बोले PM Modi, ब्रह्मपुत्र की तरह डबल इंजन वाली सरकार के नेतृत्व में निर्बाध रूप से बह रही विकास की धारा