Paramount vs Netflix: 40.7 अरब डॉलर की बोली में अरबपति, गल्फ फंड और कुशनर की एंट्री

By Ankit Jaiswal | Dec 09, 2025

वार्नर ब्रदर्स डिस्कवरी को खरीदने का यह मामला दुनिया के बड़े निवेशकों, अरबपति परिवारों और अमेरिकी राष्ट्रपति के दामाद तक जा पहुँचा है। मौजूद जानकारी के हिसाब से पैरामाउंट की कंपनी स्काईडांस ने सोमवार को वार्नर ब्रदर्स डिस्कवरी को खरीदने का प्रस्ताव दिया है, जिसे नेटफ्लिक्स की हाल ही में हुई 72 अरब डॉलर वाली डील की सीधी चुनौती माना जा रहा है।


कहानी अब सिर्फ दो कंपनियों की बोली तक सीमित नहीं रही, बल्कि दुनिया के सबसे बड़े निवेश फंड, अरबपति परिवारों और अमेरिकी राष्ट्रपति के दामाद तक पहुंच चुकी है। मौजूद जानकारी के अनुसार पैरामाउंट स्काईडांस ने सोमवार को वार्नर ब्रदर्स डिस्कवरी के लिए शत्रुतापूर्ण अधिग्रहण प्रस्ताव रखा, जिसे नेटफ्लिक्स की हालिया 72 अरब डॉलर की डील को चुनौती माना जा रहा है। इस प्रस्ताव के वित्तीय ढांचे में बैंक ऑफ अमेरिका, सिटीग्रुप और अपोलो ग्लोबल मैनेजमेंट कर्ज गारंटी दे रहे हैं, जबकि इक्विटी हिस्से को ओरैकल के संस्थापक लैरी एलिसन, रेडबर्ड कैपिटल और खाड़ी देशों के सॉवरेन वेल्थ फंड के जरिए सुरक्षित किया जा रहा है।


गौरतलब है कि इस सौदे में सऊदी अरब के पब्लिक इन्वेस्टमेंट फंड, कतर इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी, अबू धाबी की लिमाद होल्डिंग कम्पनी और डोनाल्ड ट्रंप के दामाद जारेड कुशनर की फर्म अफिनिटी पार्टनर्स शामिल हैं। बता दें कि सभी विदेशी फंडों ने बोर्ड सीट और संचालन अधिकारों से दूरी बनाकर संभावित अमेरिकी समीक्षा से बचने का संकेत दिया है। यह भी उल्लेखनीय है कि इससे पहले सितंबर में कुशनर ने पीआईएफ के साथ मिलकर इलेक्ट्रॉनिक आर्ट्स के अधिग्रहण में भूमिका निभाई थी।


वार्नर ब्रदर्स बोर्ड को लिखे पत्र में पैरामाउंट के सीईओ डेविड एलिसन ने दावा किया कि उनके द्वारा जुटाए गए निवेशकों की क्षमता और बिना शर्त वित्तीय प्रतिबद्धता इस सौदे को समयबद्ध तरीके से पूरा करने का भरोसा देती है। दस्तावेजों के अनुसार पिछले 12 सप्ताह में पैरामाउंट ने छह औपचारिक प्रस्ताव दिए, जिनमें एक बैठक वार्नर ब्रदर्स के सीईओ डेविड ज़ास्लाव के बेवर्ली हिल्स स्थित आवास पर भी हुई थी। पिछले प्रारूप से हटते हुए इस बार 54 अरब डॉलर का ब्रिज लोन बैंक ऑफ अमेरिका, सिटीग्रुप और अपोलो के बीच समान रूप से बांटा गया है, जबकि इक्विटी को सिर्फ एलिसन परिवार और रेडबर्ड के नियंत्रण में रखते हुए योजना को सरल किया गया है।


मौजूद फाइलिंग में बताया गया है कि लैरी एलिसन के पास 1.16 अरब ओरैकल शेयरों के माध्यम से 250 अरब डॉलर से अधिक की परिसंपत्ति उपलब्ध है और उनका एक ट्रस्ट इस प्रतिबद्धता को पूरा करने में सक्षम है। हालांकि एक चरण में चीनी टेक कम्पनी टेनसेंट को भी प्रस्तावित वित्तीय सूची में रखा गया था, लेकिन बोर्ड द्वारा नॉन-यूएस निवेश भागीदारी पर सवाल उठाए जाने के बाद इसे हटाया गया।


दूसरी ओर नेटफ्लिक्स सिर्फ स्टूडियो और स्ट्रीमिंग हिस्से में दिलचस्पी दिखा रहा है और 59 अरब डॉलर की अनसिक्योर्ड फाइनेंसिंग के साथ 27.75 डॉलर प्रति शेयर के आधार पर अधिग्रहण प्रस्ताव दे चुका है। वार्नर मिड 2026 तक खुद को दो स्वतंत्र पब्लिक कंपनियों में विभाजित करने की योजना पहले ही घोषित कर चुका है। पैरामाउंट के अंतरिम सीएफओ एंड्र्यू वॉरेन के अनुसार 54 अरब डॉलर के कर्ज पैकेज की संरचना इस तरह की गई है कि संयुक्त इकाई को निवेश-योग्य रेटिंग मिल सके और लगभग दो वर्षों में कर्ज घटाने की योजना भी शामिल है। मुख्य परिचालन अधिकारी एंडी गॉर्डन ने यह भी स्पष्ट किया कि 54 अरब में से 17 अरब डॉलर सिर्फ मौजूदा ब्रिज लोन के नवीनीकरण और भुगतान के लिए निर्धारित हैं।


पूरी झलक वैश्विक वित्तीय प्रभुत्व, राजनीतिक समीकरण और हॉलीवुड स्टूडियो की प्रतिस्पर्धा की दिशा को नया रूप देने वाला साबित हो सकती है और यही कारण है कि यह अधिग्रहण अब आर्थिक दुनिया की सबसे अधिक निगरानी में रहने वाली घटनाओं में शामिल हो गया है और प्रक्रियाएं अंतिम निर्णय की ओर बढ़ रही हैं।

प्रमुख खबरें

Liverpool Crisis Deepens: आर्ने स्लॉट ने मोहम्मद सलाह संग विवाद की खबरों पर सफाई दी

Indigo air crisis: सैकड़ों उड़ानें ठप, किराया ₹18,000 तक सीमित कर हालात काबू में, सरकार सख़्त

थाईलैंड–कंबोडिया सीमा तनाव फिर भड़का, हवाई हमलों में सैनिक और नागरिक घायल

IndiGo संकट पर पीएम मोदी का संकेत: इंडिगो संकट पर सख्त रुख, यात्रियों को परेशानी नहीं होनी चाहिए