By रेनू तिवारी | Feb 25, 2020
टीवी का विवादित शो बिग बॉस 13 अब खत्म हो चुका है। घर के सभी सदस्य घर के बाहर अपनी अपनी जिंदगी जी रहे हैं। घर के अंदर पारस छाबड़ा और माहिरा शर्मा की दोस्ती काफी मशहूर हुई थी। दोनों एक-दूसरे के साथ मस्ती करते दिखाई देते थे। दोनों की दोस्ती का बॉन्ड घर के बाहर भी दिखाई दे रहा है। माहिरा शर्मा और पारस छाबड़ा का कार में मस्ती करते हुए वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में माहिरा शर्मा और पारस की तरफ इशारा करते हुए बोल रही है कि ये करने जा रहा है "मुझसे शादी करोगी"। जाहिर है कि यह वीडियो पारस के अपने नये शो मुझसे शादी करोगी के शूट करने से पहले का है।
इसे भी पढ़ें: आसिम और सुहाना के SOTY 3 की जानें क्या है सच्चाई, खुद करण ने दिया जवाब!
आप भी देखें वीडियो-
बिग बॉस 13 को खत्म हुए समय हो गया है लेकिन इस सीजन का खुमार अभी तक फैंस के सिर पर चढ़ा है। इस सीजन में काफी कुछ ऐसी चीजें हुई जिन्होंने मीडिया में खूब सुर्खियां बटोरी। बिग बॉस 13 में आने के बाद घर के कई सदस्यों के रिश्ते टूटे और कई सदस्यों के रिश्ते बने। टूटने वालों में पहला नाम टीवी स्टार रश्मि देसाई का है और जोड़ी में सिद्धार्थ शुक्ला-शहनाज गिल, पारस छाबड़ा और माहिरा। पारस और माहिरा का रिश्ता काफी विवादो में रहा क्योंकि दोनों शो में अपने रिश्ते को दोस्ती का नाम दे रहे थे लेकिन शो में हरकतें कपल वाली करते थे। सलमान खान ने भी इस बात पर दोनों से बात की थी।
पारस की सलमान खान ने बिग बॉस के घर में क्लास भी लगाई थी सलमान खान ने कहा था कि पहले अपनी गर्लफ्रेंड के साथ ब्रेकअप करों फिर किसी से नया रिश्ता बनाओं वो भी सच बोलकर। सलमान खान के कहने के बाद दोनों नॉर्मल हो गये थे लेकिन पारस छाबड़ा ने ये कह दिया था कि वह अब अपनी गर्लफ्रेंड आकांक्षा पूरी के साथ नहीं रहना चाहते। पारस छाबड़ा ने बिग बॉस के घर में टॉप 6 में जगह बनाई थी। फिनाले के दिन उन्होंने 10 लाख का बैग उठा कर शो को छोड़ दिया था।