नेपाल में बलात्कार पीड़िता किशोरी के अभिभावकों ने प्रधानमंत्री से मुलाकात की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 17, 2018

काठमांडो। नेपाल में 13 वर्षीय बलात्कार पीड़िता किशोरी के अभिभावकों ने सोमवार को प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली से मुलाकात की और अपनी पुत्री के लिए न्याय की मांग की। किशोरी की 26 जुलाई को दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गयी थी। इस घटना को लेकर राष्ट्रीय स्तर पर रोष व्यक्त किया गया था।

‘माई रिपब्लिका’ की रिपोर्ट के अनुसार प्रधानमंत्री ओली ने अभिभावकों से कहा कि उन्होंने गृह मंत्रालय को मामले की फिर से जांच कराने का निर्देश दिया है। ओली ने पुलिसकर्मियों के निलंबन सहित सरकार द्वारा की गयी कार्रवाई से उन्हें अवगत कराया। लड़की के माता-पिता इस मामले की ओर सरकार का ध्यान आकृष्ट करने के लिए पिछले सप्ताह राजधानी आए थे।

ओली ने कहा कि घटना में शामिल लोगों को पकड़ने के लिए सरकार कोई कसर नहीं छोड़ेगी। नेपाली मीडिया की रिपोर्टों के अनुसार पीड़िता के पिता ने आरोप लगाया है कि वरिष्ठ पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी ने उन्हें एक कागज पर हस्ताक्षर करने के लिए मजबूर किया था और लगभग 300 पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में उनकी बेटी का अंतिम संस्कार जल्दबाजी में किया गया।

 

प्रमुख खबरें

Mehbooba Mufti को मत मांगने के लिए बच्ची का इस्तेमाल करने पर कारण बताओ नोटिस जारी

BSF के जवान ने अज्ञात कारणों के चलते BSF चौकी परिसर में फाँसी लगाकर की आत्महत्या

SP ने आतंकवादियों के खिलाफ मुकदमे वापस लेने की कोशिश की, राम का अपमान किया: Adityanath

तापीय बिजली संयंत्रों के पास मानक के मुकाबले 68 प्रतिशत कोयले का भंडार: सरकारी आंकड़ा