अभिनेता परेश रावल बने NSD के नए अध्यक्ष, बोले- मैं अपना सर्वश्रेष्ठ काम करूंगा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 10, 2020

नयी दिल्ली। दिग्गज अभिनेता परेश रावल को देश के प्रमुख रंगमंच संस्थान राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय (एनएसडी) का बृहस्पतिवार को अध्यक्ष नियुक्त किया गया। यह पद 2017 से रिक्त था। केंद्रीय संस्कृति मंत्री प्रह्लाद पटेल ने ट्विटर पर कहा, ‘‘प्रख्यात कलाकार परेश रावल को राष्ट्रपति भवन द्वारा राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। उनकी प्रतिभा का लाभ देश के कलाकारों एवं छात्रों को मिलेगा। हार्दिक शुभकामनाएं।’’ सिनेमा और रंगमंच दोनों में कई वर्षों का अनुभव रखने वाले रावल (65) ने बताया कि वह इस कार्य को करने के लिए उत्सुक हैं। उन्होंने कहा, ‘‘यह चुनौतीपूर्ण लेकिन मजेदार होगा। मैं अपना सर्वश्रेष्ठ काम करूंगा क्योंकि यह एक ऐसा क्षेत्र है जिसे मैं अच्छी तरह से जानता हूं।’’ 

इसे भी पढ़ें: मेहनत की कमाई से बना आशियाना तोड़ दिये जाने के बाद, अब कंगना रनौत के खिलाफ FIR दर्ज करवायी गयी 

संस्कृति मंत्रालय के मीडिया सलाहकार नितिन त्रिपाठी ने बताया कि भाजपा के पूर्व सांसद रावल को चार वर्ष के लिए इस पद पर नियुक्त किया गया है। अभिनेता को ‘‘हेराफेरी’’, ‘‘अतिथि तुम कब जाओगे’’ और ‘‘ओएमजी-ओह माई गोड’’ जैसी फिल्मों में अपनी भूमिका के लिए जाना जाता है।

प्रमुख खबरें

Sunita Kejriwal, मंत्री आतिशी ने तिहाड़ जेल में मुख्यमंत्री से मुलाकात की

Welcome To The Jungle में अक्षय कुमार के साथ शामिल हुए Aftab Shivdasani, पोस्ट की अजीब तस्वीर

Vari Energies को Gujarat में 400 मेगावाट मॉड्यूल की आपूर्ति का मिला ठेका

माहेश्वरी चौहान ने शॉटगन क्वालीफिकेशन में जीता Silver, भारत को दिलाया पेरिस ओलंपिक कोटा