फ्रांस के अन्य शहरों के बाद पेरिस ने भी जलवायु आपातकाल की घोषणा की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 10, 2019

पेरिस। फ्रांस के अन्य शहरों और संसद के बाद पेरिस ने भी मंगलवार को जलवायु आपातकाल की घोषणा कर दी। पेरिस में ही 2015 में जलवायु परिवर्तन को लेकर ऐतिहासिक समझौता हुआ था।पर्यावरण की प्रभारी उपमहापौर सीलिया ब्लॉएल ने कहा,  पेरिस ने भी अन्य शहरों की तरह जलवायु आपातकाल की घोषणा कर दी है।  उन्होंने 2015 के समझौते के उद्देश्यों का पालन करने की आवश्यकता पर बल दिया।

इसे भी पढ़ें: G20 के 19 सदस्यों ने अमेरिका के बिना पेरिस जलवायु समझौते पर पुन:प्रतिबद्धता जाहिर की

घोषणा में यह भी कहा गया है कि पेरिस में एक  जलवायु अकादमी  बनाई जाएगी, जिसका मकसद इस मुद्दे पर युवाओं और जनता को बेहतर शिक्षा देना है। ब्रिटेन की संसद दुनिया की पहली संसद है जिसने जलवायु आपातकाल की घोषणा की। उसने एक मई को एक प्रस्ताव पारित कर यह घोषणा की थी। आयरलैंड की संसद ने यही प्रस्ताव 10 मई को पारित किया था।

प्रमुख खबरें

American citizens से 1.5 करोड़ डॉलर की ठगी के सिलसिले में व्यक्ति गिरफ्तार

वाजपेयी का कद, पदों से कहीं अधिक बड़ा था : Rajnath Singh

अधिकारी मजनू का टीला इलाके में बने अवैध कैफे और रेस्तरां पर कार्रवाई करें : Delhi High Court

Jharkhand : मुर्गों की लड़ाई के दौरान व्यक्ति की गोली मारकर हत्या