Paris Olympics 2024: तीरंदाजी रैंकिंग में भारतीय महिला टीम का जलवा, क्वार्टरफाइनल में पहुंचा भारत

By Kusum | Jul 25, 2024

पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत ने अपने अभियान का आगाज तीरंदाजी से किया है। जहां दीपिका कुमारी समेत भजन कौर और अंकिता भकत ने महिला व्यक्तिगत रैंकिंग राउंड में हिस्सा लिया। इस दौरान इन तीनों ने दमदार प्रदर्शन करते हुए भारत को क्वॉर्टर फाइनल का टिकट दिलाया। 


टीम रैंकिंग के हिसाब से भारत ने इस राउंड को चौथे स्थान पर खत्म किया। भारत के 1983 अंक रहे, जबकि कोरिया ने 2046 अंकों के साथ टॉप किया। इसके अलावा चीन और मैक्सिको की टीम दूसरे और तीसरे स्थान पर रहीं।


टॉप पर कोरिया की लिम सिहयोन हैं, जिन्होंने 694 का स्कोर किया और वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बनाया है। वहीं दूसरे नंबर पर कोरिया की ही एनएएस सुहयोन हैं, जिन्होंने 688 स्कोर किया जो उनका पर्सनल बेस्ट स्कोर है। तीसरे नंबर पर  चीन की तीरंदाज रहीं जिन्होंने 673 का स्कोर किया। भारत की अंकिता 666 के स्कोर पर 11 नंबर पर खत्म किया। भजन कौर 22वें स्थान पर रहीं। उनका स्कोर 659 था। वहीं दीपिका कुमार ने 23वां स्थान हासिल किया। उनके अंक 658 थे। 

 

इस क्वालिफिकेशन राउंड या रैंकिंग राउंड के स्कोर का इस्तेमाल महिलाओं और पुरुषों के व्यक्तिगत इवेंट में राउंड ऑफ-64 से शुरू होने वाले सीधे नॉकआउट राउंड से पहले प्रत्येकि तीरंदाज को वरीयता देने के लिए किया जाता है। इसका मतलब है कि ये सबसे ज्यादा अंक (720 में से) वाला तीरंदाज पहले स्थान पर रहेगा और पहले नॉकआउट दौर यानी राउंड ऑफ-64 में सबसे कम अंक वाले तीरंदाज का सामना करेगा। यानी इस राउंड में पहले स्थान पर रहने वाली तीरंदाज का सामना 64वें नंबर पर रहने वाली तीरंदाज से होगा, जबकि दूसरे स्थान पर रहने वाली एतलीट का सामना 63वें रैंक पर रहने वाली तीरदंजा से होगा। व्यक्तिगत इवेंट नॉकआउट राउंड 30 जुलाई को शुरू होंगे, जबकि टीम इवेंट नॉकआउट 28 जुलाई को शुरू होंगे।  

प्रमुख खबरें

Gemini 3 Pro VS ChatGPT 5.2: 2025 के AI रेस में कौन आगे? आपके लिए बेस्ट चुनाव का विश्लेषण

Pakistan ने चोरी से ईरान को परमाणु...पुतिन-बुश की 24 साल पुरानी सीक्रेट चैट आई सामने

दोस्ती में दरार डालने की कोशिश, पेंटागन ने अरुणाचल पर भारत को चेताया, चीन बुरी तरह बौखलाया

Gyan Ganga: नारद मुनि का अभिमान चूर! भगवान विष्णु की लीला से बने कुरुप, शिवगणों ने उड़ाया मज़ाक, आगे क्या?