संसदीय पैनल ने आधार के आंकड़ों की सुरक्षा पर अधिकारियों से सवाल पूछे

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 25, 2017

आधार से जुड़े आंकड़ों की सुरक्षा को लेकर एक संसदीय पैनल ने आज शीर्ष सरकारी अधिकारियों से सवाल पूछे। गृह मामलों से संबंधित संसद की स्थायी समिति की बैठक में अधिकारियों से पूछा गया कि चूंकि अब आधार को मोबाइल नंबरों और बैंक खातों से जोड़ा जा रहा है ऐसे में आंकड़ों की सुरक्षा किस तरह सुनिश्चित की जा रही है। बैठक में मौजूद एक सदस्य ने यह जानकारी दी।

 

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम की अध्यक्षता में हुई समिति की बैठक में गृह सचिव राजीव गौबा, यूआईडीएआई के महानिदेशक और कुछ अन्य सरकारी अधिकारी भी शामिल हुए। अधिकारियों ने भरोसा दिलाया कि आंकड़े महफूज हैं और इसके लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं।

 

प्रमुख खबरें

Assam में 10.56 लाख वोटर्स के नाम कटे! चुनाव से पहले बड़ा झटका, बदलेंगे सियासी समीकरण?

2026 में बॉक्स ऑफिस पर करोड़ों रुपये का महा-दांव, बॉर्डर 2 से रामायण तक, ये 5 फिल्में मचाएंगी तहलका

Abhishek Banerjee का EC पर सीधा वार: भाजपा का एजेंट, सही लिस्ट छुपा रहा चुनाव आयोग

बड़े लोगों की बातें (व्यंग्य)