PTI के पीछे पड़ी PAK सरकार, परवेज इलाही को लाहौर कोर्ट के बाहर से फिर किया गया गिरफ्तार

By अभिनय आकाश | Jun 02, 2023

रिहाई के आदेश के कुछ क्षण बाद ही पीटीआई के अध्यक्ष परवेज इलाही को लाहौर की एक जिला अदालत के बाहर से फिर से गिरफ्तार कर लिया गया। पीटीआई का दावा है कि इलाही को पार्टी छोड़ने के लिए मजबूर करने के लिए उनके खिलाफ फर्जी मामले दर्ज किए जा रहे हैं। इलाही को भ्रष्टाचार निरोधक प्रतिष्ठान (एसीई) गुजरांवाला ने गिरफ्तार किया था। इससे पहले भ्रष्टाचार निरोधक प्रतिष्ठान (एसीई) के अधिकारियों द्वारा उनके आवास के बाहर से गिरफ्तार किए जाने के एक दिन बाद लाहौर की एक जिला अदालत ने पीटीआई अध्यक्ष परवेज इलाही को भ्रष्टाचार के एक मामले में बरी कर दिया। 

इसे भी पढ़ें: Akhand Bharat: भारत के नए संसद में ऐसा क्या है, जिसे देख उड़ गई पाकिस्तान और नेपाल की रातों की नींद

गौरतलब है कि 1 जून को इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के अध्यक्ष चौधरी परवेज इलाही को लाहौर में उनके घर के बाहर गिरफ्तार कर लिया गया। परवेज इलाही इमरान के करीबी माने जाते हैं। उन्हें खींचकर ले जाते हुए विडियो भी सामने आया। परवेज पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं। पंजाब के कार्यवाहक सूचना मंत्री आमिर मीर ने कहा कि भ्रष्टाचार निरोधक इकाई ने पुलिस की मदद से परवेज इलाही को गिरफ्तार किया है। आतंकवाद से जुड़े एक मामले में उनकी तलाश थी। इससे पहले परवेज को गिरफ्तार करने के लिए पंजाब पुलिस ने उनके आवास पर छापा मारा था।

बुशरा बीबी को तलब किया

राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनएबी) ने पीटीआई प्रमुख इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी को अल-कादिर ट्रस्ट मामले में जांच के लिए 7 जून को सुबह 11 बजे तलब किया है। कॉल-अप नोटिस में जवाबदेही निगरानी ने बुशरा बीबी को पंजीकरण, दान और अल-कादिर विश्वविद्यालय के अन्य विवरणों से संबंधित दस्तावेजों के साथ अपने रावलपिंडी कार्यालय के समक्ष उपस्थित होने का निर्देश दिया।


प्रमुख खबरें

Maharashtra Politics | परिवार साथ-साथ का नारा बुलंद! अजीत पवार ने शरद पवार के संग बनाई चुनावी रणनीति, पिंपरी-चिंचवड़ में होगा महा-मुकाबला

Market Update: रुपया शुरुआती कारोबार में पांच पैसे टूटकर 89.95 प्रति डॉलर पर

दुनिया के कल्याण के लिए भारत को विश्व गुरु बनाने की दिशा में काम करें हिंदू: Bhagwat

Ghaziabad में खेत से एक व्यक्ति का शव बरामद