जुलाई में यात्री बाजार में वाहनों की घरेलू बिक्री 2.71 प्रतिशत गिरी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 10, 2018

नयी दिल्ली। इस साल जुलाई महीने में घरेलू बाजार में यात्री वाहनों की बिक्री 2.71 प्रतिशत गिरकर 2,90,960 इकाइयों पर आ गयी। कंपनी ने पिछले साल के समान महीने में घरेलू बाजार में 2,99,066 यात्री वाहन बेचे थे। वाहन निर्माता कंपनियों के संगठन सिआम के आज जारी आंकड़ों के अनुसार, आलोच्य माह के दौरान घरेलू बाजार में कारों की बिक्री पिछले साल के 1,92,845 इकाई की तुलना में मामूली गिरकर 1,91,979 इकाइयों पर आ गयी।

इस दौरान मोटरसाइकिलों की बिक्री पिछले साल के 10,49,478 इकाइयों की तुलना में 9.67 प्रतिशत बढ़कर 11,50,995 इकाइयों पर पहुंच गयी। दो पहिया वाहनों की कुल बिक्री भी 8.17 प्रतिशत बढ़कर 18,17,077 इकाइयों पर पहुंच गयी। इस दौरान व्यावसायिक वाहनों की बिक्री 29.65 प्रतिशत बढ़कर 76,497 इकाई पर पहुंच गयी। विभिन्न श्रेणियों के सभी वाहनों की बिक्री इस दौरान 7.97 प्रतिशत बढ़ी और पिछले साल जुलाई के 20,79,204 इकाइयों की तुलना में 22,44,875 इकाइयों पर पहुंच गयी।

 

प्रमुख खबरें

Mehbooba Mufti को मत मांगने के लिए बच्ची का इस्तेमाल करने पर कारण बताओ नोटिस जारी

BSF के जवान ने अज्ञात कारणों के चलते BSF चौकी परिसर में फाँसी लगाकर की आत्महत्या

SP ने आतंकवादियों के खिलाफ मुकदमे वापस लेने की कोशिश की, राम का अपमान किया: Adityanath

तापीय बिजली संयंत्रों के पास मानक के मुकाबले 68 प्रतिशत कोयले का भंडार: सरकारी आंकड़ा