हिंदू-मुस्लिम दंपती की शिकायत पर विदेश मंत्रालय ने लिया एक्शन, मांगी रिपोर्ट

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 21, 2018

नयी दिल्ली। लखनऊ के पासपोर्ट सेवा केन्द्र के एक अधिकारी के खिलाफ एक हिन्दू-मुस्लिम दंपती ने उत्पीड़न तथा अपमान किये जाने की शिकायत की थी , इन आरोपों पर विदेश मंत्रालय ने रिपोर्ट मांगी है। हिन्दू-मुस्लिम दंपती मोहम्मद अनस सिद्दीकी और उनकी पत्नी तन्वी सेठ ने ट्विटर पर पूरा घटनाक्रम लिखा था और उसमें विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को टैग किया था। उनकी शिकायत के जवाब में ‘काउंसलर, पासपोर्ट एवं वीजा प्रभाग’ के सचिव डीएम मुले ने कहा कि उन्होंने लखनऊ के क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय से रिपोर्ट मांगी है और उचित कार्रवाई की जाएगी।

मुले ने ट्विटर पर लिखा, ‘आपको परेशानी हुई, इसका हमें दुख है। मैंने लखनऊ के क्षेत्रीय पासपोर्ट केंद्र से रिपोर्ट मांगी है, उचित कार्रवाई की जाएगी।’ सिद्दीकी और सेठ ने 19 जून को पासपोर्ट के लिए आवेदन दिए थे और लखनऊ पासपोर्ट केंद्र पर 20 जून का समय लिया था। दंपती के मुताबिक उनका आवेदन खारिज करने से पहले पासपोर्ट अधिकारी विकास मिश्रा ने कथित तौर पर उन्हें अपमानित करना शुरू कर दिया। 

सिद्दीकी ने ट्विटर पर लिखा है कि वह और उनकी पत्नी इस क्रूरता के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग करते हैं। सेठ ने ट्वीट किया, ‘@SushmaSwaraj नमस्ते मैडम, मैं यह ट्वीट न्याय और आपमें अपने अटूट विश्वास, साथ ही यह विडंबना है कि दिल में गुस्से और दुख तथा पीड़ा के साथ टाइप कर रही हूं। इसकी वजह है रतन स्क्वेयर स्थित लखनऊ पासपोर्ट कार्यालय में विकास मिश्रा द्वारा मेरे साथ किया गया बर्ताव, इसलिए क्योंकि मैंने एक मुस्लिम से शादी की और अपना नाम नहीं बदला।’

 

उन्होंने लिखा कि अधिकारी ने उनके साथ बहुत रूखा बर्ताव किया , वह उनके मामले पर बात करते हुए इतना ऊंचा बोल रहे थे कि अन्य लोग भी उसे सुन पा रहे थे। सेठ ने कहा, ‘इससे पहले मैंने कभी भी इतना प्रताड़ित महसूस नहीं किया। कार्यालय के अन्य कर्मचारियों ने भी माना कि उनका बर्ताव बहुत रूखा था।’

प्रमुख खबरें

Odisha को मोदी सरकार के साथ मिलकर काम करने के लिए एक ऊर्जावान सरकार की जरूरत है: Jaishankar

Southern Brazil में भीषण बाढ़ के कारण कम से कम 39 लोगों की मौत

Amit Shah आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में आज चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे

ड्यूटी के दौरान सो गया स्टेशन मास्टर, आधे घंटे तक हरी झंडी का इंतजार करती रही ट्रेन