वित्तीय सेवा प्रदाता साइबर सुरक्षा और शुल्क तर्कसंगत रखने पर दें ध्यान: पटेल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 18, 2018

मुंबई। आरबीआई गवर्नर उर्जित पटेल ने वित्तीय सेवा प्रदाताओं से साइबर सुरक्षा और ग्राहकों से लिये जाने वाले शुल्कों को तर्कसंगत बनाने पर ध्यान देने को कहा है। उन्होंने कहा, ‘‘रिजर्व बैंक उपयुक्त नियमन, मजबूत ढांचागत सुविधा, उपयुक्त निगरानी और ग्राहक केंद्रित सेवाओं पर ध्यान देना रखना जारी रखेगा। साथ ही परिचालकों को साइबर सुरक्षा, प्रभावी ग्राहक शिकायत निपटान व्यवस्था तथा ग्राहकों से लिये जाने वाले शुल्क को युक्तिसंगत रखने पर ध्यान देना चाहिए।’’

पटेल ने कहा, ‘‘परिचालकों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि साइबर सुरक्षा के संदर्भ में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जाए ... हमें प्रणाली के एकीकरण के संदर्भ में कोई समझौता नहीं करना है। इस संदर्भ में लागत बचत से परहेज करना चाहिए।’’ उन्होंने कल यूपीआई 2.0 पेश करते हुए यह भी कहा कि इस भुगतान मंच में चीजों को आसान बनाने की काफी संभावना है। पटेल ने उम्मीद जतायी कि यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (यूपीआई) जैसे उत्पाद सभी नागरिकों को सुरक्षित डिजिटल भुगतान के दायरे में लाने के लक्ष्य को पूरा करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि आरबीआई यह सुनिश्चित करेगा कि नियमन भुगतान खंड में प्रतिस्पर्धा और नवप्रवर्तन को मजबूत बनाये।

 

प्रमुख खबरें

Election Commission ने AAP को चुनाव प्रचार गीत को संशोधित करने को कहा, पार्टी का पलटवार

Jammu Kashmir : अनंतनाग लोकसभा सीट के एनपीपी प्रत्याशी ने अपने प्रचार के लिए पिता से लिये पैसे

Mumbai में बाल तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, चिकित्सक समेत सात आरोपी गिरफ्तार

‘आउटर मणिपुर’ के छह मतदान केंद्रों पर 30 अप्रैल को होगा पुनर्मतदान