Pathaan Box Office | पठान दुनियाभर में 1,000 करोड़ रुपये की कमाई करने वाली पहली हिन्दी फिल्म बनी

By रेनू तिवारी | Feb 21, 2023

मुंबई। सुपरस्टार शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम अभिनीत यश राज फिल्म्स की पठान मंगलवार को दुनियाभर में 1,000 करोड़ रुपये की कमाई करने वाली पहली हिन्दी फिल्म बन गई है। यश राज फिल्म्स (वाईआरएफ)द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, ‘पठान’ ने विदेश में 377 करोड़ रुपये की कमाई की है, जबकि भारत में इसका कुल संग्रह 623 करोड़ रुपये है।

इसे भी पढ़ें: Delhi University की प्रोफेसर्स ने किया 'झूमे जो पठान' पर डांस, Shah Rukh Khan ने वीडियो शेयर करके दिया रिएक्शन

फिल्म में डिंपल कपाड़िया और आशुतोष राणा भी हैं। इसमें शाहरुख खान ने एक ऐसे भारतीय खुफिया एजेंट की भूमिका निभाई है जो भारतीय राजधानी पर आतंकी हमले की योजना को विफल करने के लिए वापस आता है। फैन वाईआरएफ के जासूसी ब्रह्मांड का एक हिस्सा है जिसमें सलमान खान की एक था टाइगर और टाइगर ज़िंदा है और ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ-स्टारर वॉर शामिल हैं। सलमान ने पठान में टाइगर के रूप में एक कैमियो भी किया, जबकि ऋतिक के नाम कबीर का उल्लेख किया गया।

इसे भी पढ़ें: Hera Pheri 3 : अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल के साथ 'हेरा फेरी 3' की शूटिंग शुरू!

लेखक श्रीधर राघवन का कहना है कि उनकी उम्मीद पुराने और नए किरदारों के साथ एक मजेदार जासूसी दुनिया बनाने की है। उन्होंने कहा, आदि (आदित्य चोपड़ा) सर ने मुझे इस पर काम करने और इसे डिजाइन करने में मदद करने के लिए कहा। हमारा इरादा उन किरदारों को लेने का है जो हमने पहले ही बनाए हैं और उनके साथ आगे के रोमांच हैं। इन रोमांचों में थोड़ा सा होगा। 

प्रमुख खबरें

Australia Bondi Beach Shooting | बॉण्डी बीच पर हुई गोलीबारी ‘इस्लामिक स्टेट’ से प्रेरित थी, ऑस्ट्रेलियाई पुलिस ने किया खुलासा

HD Kumaraswamy Birthday: विरासत से सीएम तक, एचडी कुमारस्वामी के 66वें जन्मदिन पर जानें उनके राजनीतिक सफर की खास बातें

Goa Nightclub Fire | गोवा में 25 लोगों को आग में झुलसाने वाले की अब खैर नहीं! थाई अधिकारियों ने लूथरा भाइयों को भारत डिपोर्ट किया

विजय दिवस पर पीएम मोदी ने जवानों के बलिदान-शौर्य का किया नमन, 1971 में आज के ही दिन सेना ने बदल दिया पाकिस्तान का भूगोल