By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 11, 2017
रांची। तेज गेंदबाज पैट्रिक कमिंस ने भारत के खिलाफ बाकी टेस्ट मैचों के लिये आस्ट्रेलियाई टीम में घायल मिशेल स्टार्क की जगह ली है। स्टार्क पैर में फ्रेक्चर के कारण श्रृंखला से बाहर हो गए हैं। कमिंस ने अपने कैरियर में सिर्फ एक टेस्ट खेला है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2011 में उन्होंने सात विकेट लिये थे।
राष्ट्रीय चयनक समिति के ट्रेवर होंस ने कहा, ''यह दुखद है कि मिशेल टीम से बाहर हैं। हमने पैट को चुना है ताकि गेंदबाजी में संतुलन रहे।’’ तीसरा टेस्ट गुरूवार से शुरू हो रहा है।