Pawan Kalyan Birthday: पवन कल्याण ने सिनेमा से लेकर राजनीति तक में दिखाया अपना दम, आज मना रहे 54वां जन्मदिन

By अनन्या मिश्रा | Sep 02, 2025

साउथ सिनेमा के दिग्गज एक्टर और आंध्र प्रदेश के डिप्टी सीएम पवन कल्याण आज यानी की 02 सिंतबर को अपना 54वां जन्मदिन मना रहे हैं। वह सिर्फ एक अभिनेता नहीं, बल्कि करोड़ों दिलों की धड़कन बन गए थे। उनकी लोकप्रियता सिर्फ फिल्मों तक ही नहीं बल्कि राजनीति में भी फैली है। उनका असली नाम कोनिडेला कल्याण बाबू है, जब उन्होंने फिल्मों में कदम रखा था, तो उन्होंने अपना नाम पवन कल्याण रख लिया था। तो आइए जानते हैं उनके जन्मदिन के मौके पर अभिनेता और नेता पवन कल्याण के जीवन से जुड़ी कुछ रोचक बातों के बारे में...


जन्म और परिवार

आंध्र प्रदेश में एक तेलुगु परिवार में 02 सितंबर 1971 को पवन कल्याण का जन्म हुआ था। फिल्मों में आने से पहले वह मार्शल आर्ट्स का अभ्यास कर रहे थे। एक इवेंट में उन्होंने अपनी ताकत और नियंत्रण का शानदार प्रदर्शन किया है। इस दौरान पवन कल्याण ने अपनी शक्ति से कांच का स्लैब तोड़कर सबको हैरान कर दिया था। इस शानदार प्रदर्शन के बाद उनको पवन नाम मिला। जिसको उन्होंने अपने फिल्मी नाम के रूप में हमेशा के लिए अपना लिया।


एक्टिंग करियर

पवन कल्याण ने साल 1996 में आई फिल्म 'अक्कड़ा अम्माई इक्कड़ा अब्बाई' से एक्टिंग करियर की शुरूआत की थी। इसके बाद पवन कल्याण ने अपनी करिश्माई पर्सनालिटी और दमदार एक्टिंग से साउथ इंडस्ट्री में एक अलग मुकाम हासिल किया। पवन कल्याण की फिल्मों में भावनाएं, एक्शन और सामाजिक संदेश का बेहतरीन और शानदार मेल देखने को मिलता है।


जनसेना पार्टी की स्थापना

पवन कल्याण सिर्फ एक अभिनेता नहीं बल्कि निर्देशक, निर्माता और राजनेता भी हैं। उन्होंने 'जनसेना पार्टी' की स्थापना की और राजनीति में सक्रिय रहकर समाज सेवा की। पवन कल्याण की सादगी और जमीन से जुड़े व्यक्तित्व ने उनको 'मेगा स्टार' की उपाधि दिलाई। हालांकि उनके करियर में कई उतार-चढ़ाव आए और साल 2011 के आसपास उनका करियर धीमा पड़ रहा था, तब निर्देशक हरीश शंकर ने उनको हिंदी फिल्म 'दबंग' के तेलुगु रीमेक का ऑफर दिया।


ब्लॉकबस्टर फिल्म

पवन कल्याण ने इस बात को स्वीकार किया और फिल्म 'गब्बर सिंह' बनी, जोकि ब्लॉकबस्टर साबित हुई। पवन कल्याण के करियर को इस फिल्म ने नई ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया। इस फिल्म के एक गाने में पवन कल्याण ने अपनी आवाज भी दी है। यह उनके फिल्मी करियर का अनोखा अनुभव था और दर्शकों के लिए सरप्राइज भी। फिल्म फिल्म ने गब्बर सिंह की पॉपुलैरिटी को कई गुना बढ़ा दिया था। इस फिल्म से वह एक बार फिर सुपरस्टार बन गए थे।

प्रमुख खबरें

Go Nightclub Tragedy: 25 मौतें, अवैध निर्माण और सुरक्षा लापरवाही उजागर

2017 एक्ट्रेस असॉल्ट केस में बरी होने पर दिलीप की पहली प्रतिक्रिया, बोले- “9 साल साथ देने वालों का धन्यवाद”

ब्रिटेन से पाक मूल अपराधियों की वापसी के बदले दो राजनीतिक आलोचकों की मांग का दावा

Trump ने कहा- शांति प्रस्ताव पर ज़ेलेंस्की अभी तैयार नहीं, रूस ने दिखाई सहमति