By अंकित सिंह | Oct 10, 2025
भोजपुरी गायक-अभिनेता पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर से मिलने पटना के शेखपुरा हाउस पहुंचीं। इसके बाद ज्योति सिंह की मुलाकात प्रशांत किशोर से हुई। मुलाकात के बाद ज्योति सिंह ने कहा कि मैं यहाँ चुनाव लड़ने या टिकट मांगने नहीं आई हूँ, मैं यह सुनिश्चित करने आई हूँ कि किसी और महिला को मेरे जैसा अन्याय न सहना पड़े। मैं ऐसी सभी महिलाओं की आवाज़ बनना चाहती हूँ। इसलिए मैं प्रशांत भैया से मिली। चुनाव या टिकट पर कोई चर्चा नहीं हुई। मैं यहाँ सिर्फ़ उन सभी महिलाओं के लिए आई हूँ।
जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने कहा कि ज्योति जी एक बिहारी और एक महिला के तौर पर यहाँ आई थीं। हमने उनकी बात सुनी। सबसे पहले, उन्होंने चुनाव लड़ने के बारे में कुछ नहीं कहा। मुझे लगा कि चुनाव लड़ना या टिकट पाना उनका मकसद नहीं है। उनके अपने शब्दों में, उनके साथ घोर अन्याय हो रहा है। वह चाहती हैं कि उनके साथ जो हुआ, वह बिहार की किसी और महिला के साथ न हो। वह जन सुराज से मदद चाहती हैं। मैंने उन्हें बताया है कि प्रशांत किशोर की उनके पारिवारिक मामलों में कोई भूमिका नहीं हो सकती, लेकिन मैंने उनसे यह भी कहा है कि जहाँ तक उनकी सुरक्षा या लोकतांत्रिक मूल्यों का सवाल है, उन्हें डरने की ज़रूरत नहीं है।
प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि जन सुराज उनके साथ है, उन्हें कानूनी तरीके से लड़ना चाहिए। पवन सिंह मेरे भी दोस्त हैं। मैं उनके पारिवारिक मामले में कुछ नहीं कह सकता। अगर वह मेरे पास आई हैं, तो उनसे मिलना और उनकी बात सुनना मेरी सामाजिक ज़िम्मेदारी है। उन्होंने मुझसे कुछ नहीं माँगा है। भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह और उनकी पत्नी ज्योति सिंह अपनी चल रही कानूनी लड़ाई के बीच मीडिया में बयानबाजी के साथ सार्वजनिक विवादों में घिर गए हैं। ज्योति द्वारा गर्भपात की गोलियाँ लेने के लिए मजबूर करने सहित गंभीर दुर्व्यवहार का आरोप लगाने के बाद विवाद और गहरा गया है, जबकि पवन ने सभी आरोपों को झूठा बताते हुए अपना पक्ष रखा है।