पवार ने पाकिस्तान से हारने के बाद भारतीय खिलाड़ियों की ‘ट्रोलिंग’ की निंदा की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 30, 2021

मुंबई| एनसीपी प्रमुख और पूर्व आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) चेयरमैन शरद पवार ने टी20 विश्व कप में पाकिस्तान से मिली 10 विकेट की हार के बाद सोशल मीडिया पर कुछ भारतीय खिलाड़ियों की ‘ट्रोलिंग’ को शुक्रवार को ‘अशोभनीय’ करार दिया।

कुछ खिलाड़ियों, विशेषकर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को इस हार के बाद सोशल मीडिया पर निशाना बनाया गया था। उन्होंने यहां एक कार्यक्रम के दौरान कहा, ‘‘मेरी क्रिकेट के प्रशंसकों से अपील है कि उन्हें इस तरह की आलोचना से खिलाड़ियों को हतोत्साहित करने से खुद को दूर रखना चाहिए। ’’

इसे भी पढ़ें: लय में लौटे वार्नर, ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को सात विकेट से हराया

उन्होंने किसी भी खिलाड़ी का नाम लिये बिना कहा, ‘‘भारतीय टीम के पाकिस्तान से हारने के बाद कुछ खिलाड़ियों के खिलाफ इस तरह की ‘ट्रोलिंग’ अशोभनीय थी। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम जीतते भी हैं और हारते भी। लेकिन मैंने कभी भी इस स्तर की आलोचना नहीं देखी। मेरा मानना है कि हम न्यूजीलैंड के खिलाफ अगला मैच जीतेंगे जिससे लोगों का मूड भी बदल जायेगा।

इसे भी पढ़ें: श्रीलंका के तेज गेंदबाजों के खिलाफ आक्रामक बल्लेबाजी की योजना सफल रही: फिंच

 

प्रमुख खबरें

Coffee Beans को लंबे समय तक रखना है फ्रेश तो अपनाएं ये छोटे-छोटे टिप्स

Ravindra Jadeja ने चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए अच्छा काम किया है: Michael Hussey

ED ने आप विधायक Amanatullah Khan को भेजा समन, 29 अप्रैल को पेश होने को कहा

महादेव सट्टेबाजी ऐप मामला: मुंबई एसआईटी ने अभिनेता साहिल खान को छत्तीसगढ़ से हिरासत में लिया