श्रीलंका के तेज गेंदबाजों के खिलाफ आक्रामक बल्लेबाजी की योजना सफल रही: फिंच

aaraon finch

फिंच ने मैच के बाद पुरस्कार समारोह में कहा, ‘‘ हम जानते थे कि पावरप्ले के बाद (वानिंदु) हसरंगा और ऑफ स्पिनर (महीश) तीक्षना का मैच पर काफी प्रभाव होगा। ऐसे में हमें पता था कि उनके तेज गेंदबाजों के खिलाफ मौका लेना होगा। हम सफल रहे , डेवी (डेविड वार्नर) ने शानदार बल्लेबाजी की।’’

दुबई| ऑस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच ने आईसीसी टी20 विश्व कप मैच में गुरुवार को यहां श्रीलंका पर सात विकेट की शानदार जीत दर्ज करने के बाद कहा कि हम विरोधी टीम के तेज गेंदबाजों के खिलाफ आक्रामक बल्लेबाजी की योजना से साथ उतरे थे।

ऑस्ट्रेलिया ने जीत के लिए मिले 155 रन के लक्ष्य को 18 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया। टीम के लिए डेविड वार्नर ने 65 , फिंच ने 37 और स्टीव स्मिथ ने नाबाद 28 रन का योगदान दिया।

फिंच ने मैच के बाद पुरस्कार समारोह में कहा, ‘‘ हम जानते थे कि पावरप्ले के बाद (वानिंदु) हसरंगा और ऑफ स्पिनर (महीश) तीक्षना का मैच पर काफी प्रभाव होगा। ऐसे में हमें पता था कि उनके तेज गेंदबाजों के खिलाफ मौका लेना होगा। हम सफल रहे , डेवी (डेविड वार्नर) ने शानदार बल्लेबाजी की।’’

उन्होंने ने मैच में टीम की वापसी का श्रेय गेंदबाजों को देते हुए कहा, ‘‘ यह वास्तव में शानदार प्रदर्शन था। उन्होंने बल्लेबाजी में अच्छी शुरुआत की थी लेकिन लेकिन एडम जम्पा और फिर मिशेल स्टार्क ने मैच में हमारी वापसी करा दी।’’

उन्होंने बल्लेबाजों की मददगार पिच पर चार ओवर में सिर्फ 12 रन देकर दो विकेट लेने के लिए एडम जम्पा की तारीफ की। कप्तान ने कहा, ‘‘ पावरप्ले में श्रीलंका ने अच्छी बल्लेबाजी की थी लेकिन जम्पा ने शानदार तरीके से खेल को नियंत्रित किया। उसने बडे विकेट लिये। वह आज शानदार था’’

मैन ऑफ द मैच जम्पा ने कहा, ‘‘ श्रीलंका ने तेज शुरुआत की थी, लेकिन हम सही समय पर उन पर रोक लगाने में सफल रहे।’’ उन्होंने यह माना की ओस के कारण श्रीलंका के गेंदबाजों के लिए लिए परिस्थितियां चुनौतीपूर्ण हो गयी थी।

इसे भी पढ़ें: हमने 20-30 रन कम बनाए: बेरिंगटन

जम्पा ने कहा, ‘‘दूसरी पारी के दौरान ओस का प्रभाव था, जिससे श्रीलंकाई धीमे गेंदबाजों को स्पिन करने में दिक्कत हुई।’’ श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने बीच के ओवरों में खराब बल्लेबाजी को हार का कारण बताया। उन्होंने कहा कि उनकी टीम ने 25-30 रन कम बनाये।

उन्होंने कहा, हम अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में बदलने में नाकाम रहे। हम बीच के ओवरों में थोड़ा और अच्छा कर सकते थे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ पिछले मैच में चरिथ असलंका ने आखिरी तक बल्लेबाजी की थी और क्रीज पर जम चुके बल्लेबाजों को वैसी ही जिम्मेदारी लेनी होगी।’’

कप्तान ने कहा, ‘‘ हम 25 से 30 रन कम रह गए। हमें पता है कि वॉर्नर और फिंच विश्व स्तरीय बल्लेबाज हैं। हमें अच्छी गेंदबाजी कर उन्हें पॉवर प्ले में कम रन बनाने देना चाहिये था लेकिन हम ऐसा कर नहीं सकें।

इसे भी पढ़ें: ट्रंपलमैन और फ्राइलिंक चमके, नामीबिया ने स्कॉटलैंड को चार विकेट से हराया

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़