By नीरज कुमार दुबे | Sep 30, 2023
जम्मू-कश्मीर में बदले माहौल में आजकल खूब खेल स्पर्धाओं का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में श्रीनगर में 23 से 25 सितंबर तक 8वीं यूटी पेनकैक सिलाट चैंपियनशिप का आयोजन किया गया जिसमें जम्मू-कश्मीर के 1200 खिलाड़ियों ने भाग लिया। इस दौरान ग्रैंड वॉरियर्स एकेडमी ऑफ मार्शल आर्ट्स ने विभिन्न श्रेणियों में 9 पदक जीते। हम आपको बता दें कि "मेरे युवा मेरा गौरव" के बैनर तले जम्मू-कश्मीर की खेल परिषद ने श्रीनगर के इंडोर स्टेडियम में आठवीं राज्य पेनकैक सिलेट चैंपियनशिप का आयोजन किया था जिसमें जम्मू के 8 जिलों और कश्मीर के 10 जिलों के युवाओं ने भाग लिया।
प्रभासाक्षी से बात करते हुए इनडोर स्टेडियम के प्रबंधक मुहम्मद इकबाल ने कहा, "यूटी में चैंपियनशिप आयोजित करने का उद्देश्य युवाओं को मंच प्रदान करना है ताकि वे राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व कर सकें और देश को गौरवान्वित कर सकें।" उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य युवाओं को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर देश का प्रतिनिधित्व करने का मौका प्रदान करना है।" वहीं स्पोर्ट्स एथलीटों ने प्रभासाक्षी से बात करते हुए कहा कि उनका लक्ष्य चैंपियनशिप जीतना है। उन्होंने जम्मू-कश्मीर में खेलों के अवसर बढ़ने पर भी प्रसन्नता जताई।