दिल्ली-NCR के लोगों को मिला दूसरा एयरपोर्ट, कल से शुरू होगी उड़ान

By अभिनय आकाश | Oct 10, 2019

दिल्ली-एनसीआर और उसके आस पास रहने वाले लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है। अब दिल्ली-एनसीआर में एक नहीं बल्कि दो एयरपोर्ट होंगे। आखिरकार सात महीने के इंतजार के बाद गाजियाबाद का हिंडन एयरपोर्ट उड़ान भरने को तैयार है। हिंडन एयरपोर्ट से पहली विमान सेवा 11 अक्टूबर यानि कल से शुरू होने जा रही है। पहला विमान उत्तराखंड के पिथौरागढ़ के लिए उड़ान भरने वाला है। ये 9 सीटों वाला विमान होगा। हिंडन से पिथौरागढ़ की उड़ान का समय दोपहर एक बजे है। जबकि पिथौरागढ़ से विमान सुबह साढ़े ग्यारह बजे उड़ेगा। गुरुवार को छोड़कर हर दिन ये विमान सेवा मिलेगी।  हुबली के लिए उड़ान 6 नवंबर को शुरू होने वाली है।

बता दें कि आठ मार्च को पीएम मोदी ने इस एयरपोर्ट का उद्घाटन किया था तबसे इस एयरपोर्ट से उड़ान शुरू होने की कई तारीखें दी गई, लेकिन विमान सेवा शुरू नहीं हो पाई। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद स्थित हिंडन एयरबेस से जिन चार शहरों के लिए उड़ानों को हरी झंडी मिली है, उसमें उत्तर प्रदेश के गोरखपुर और प्रयागराज, राजस्थान का जैसलमेर और केरल का कन्नूर शामिल है। अभी तक दिल्ली-एनसीआर में रहने वाले लोग अभी तक सिर्फ इंदिरा गांधी अंतराष्ट्रीय एयरपोर्ट से ही उड़ान भर सकते थे।

 

प्रमुख खबरें

Porn Star से जुड़े मामले में Trump की पूर्व करीबी सलाहकार होप हिक्स बनीं गवाह

कनाडाई पुलिस ने Nijjar की हत्या के तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया: मीडिया की खबर

लगातार कम स्कोर वाली पारियों के दौरान सही लोगों के बीच में रहने की कोशिश कर रहा था: Jaiswal

Dhoni मेरे क्रिकेट करियर में पिता जैसी भूमिका निभा रहे हैं, उनकी सलाह से लाभ मिलता है: Pathirana