By अनन्या मिश्रा | Feb 21, 2025
जिन लोगों को कुंडली में चंद्रमा कमजोर स्थिति में होता है, उन लोगों को मोती धारण करने की सलाह दी जाती है। लेकिन अगर कुंडली में चंद्रमा कमजोर नहीं होता है, उनको मोती नहीं धारण करना चाहिए। इसके साथ ही कुछ रत्नों के साथ मोती नहीं पहनना चाहिए। धार्मिक मान्यता है कि इसका नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। ऐसे में आज इस आर्टिकल हम आपको बताने जा रहे हैं कि मोती को किन रत्नों के साथ नहीं पहनना चाहिए।
किन रत्नों के साथ नहीं पहनना चाहिए मोती
बता दें कि मोती के साथ पन्ना, गोमेद, डायमंड, लहसुनिया या नीलम रत्न को धारण करने से बचना चाहिए। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इससे चंद्रमा के अशुभ प्रभाव प्राप्त हो सकते हैं। क्योंकि शुक्र, शनि, बुध के साथ चंद्रमा की शत्रुता के कारण मोती का हानिकारक प्रभाव माना जाता है। साथ ही यह मानसिक तनाव को बढ़ा सकता है।
किस रत्न के साथ धारण करें मोती
मोती रत्न को पुखराज और मूंगा रत्न धारण करना अधिक शुभ माना जाता है।
किस राशि के जातकों को नहीं पहनना चाहिए मोती
रत्न ज्योतिष के मुताबिक जिन राशियों के स्वामी ग्रह शुक्र, बुध, शनि और राहु हैं, उन जातकों को मोती नहीं धारण करना चाहिए। क्योंकि इससे राशियों को नकारात्मक परिणाम मिल सकते हैं। इसलिए मिथुन, वृषभ, कन्या, मकर और कुंभ राशि के जातकों को भी मोती पहनने से बचना चाहिए। वहीं कोई भी रत्न धारण करने से पहले ज्योतिषीय सलाह जरूर लेना चाहिए।