Assam में बस यात्रा के दौरान हमने जानी लोगों की राय, चुनाव को लेकर जनता ने बताई चौंकाने वाली बात

By नीरज कुमार दुबे | Apr 14, 2024

असम के लखीमपुर, तिनसुकिया, डिब्रूगढ़ और तेजपुर के दौरे के दौरान हमने पाया कि जनता विकास कार्यों को सराह रही है और इस बात को स्वीकार कर रही है कि पूर्वोत्तर के हालात में बड़ा बदलाव आया है। हमने अपनी चुनाव यात्रा के तहत लखीमपुर में एक यात्री बस की सवारी की और वहां यात्रियों के मन की बात जानी। बस में पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं की संख्या ज्यादा थी जो यह दर्शा रही थी कि असम में सुरक्षा के हालात में जो बदलाव आया है उसके चलते महिलाएं अब बेरोकटोक कहीं भी आ-जा पा रही हैं। यह दृश्य महिलाओं के आर्थिक और सामाजिक सशक्तिकरण का भी संकेत था। हमने जब महिलाओं से बात की और चुनावों को लेकर उनकी राय जानी तो सभी ने एक स्वर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का समर्थन किया। महिलाओं का कहना था कि मोदी जी देश को बढ़िया तरीके से चला रहे हैं और उनकी सरकार में गरीबों को लाभ हो रहा है इसलिए हम चाहते हैं कि उनकी सरकार ही सत्ता में लौट कर आये।


महिलाओं ने कहा कि सिर्फ हमें ही कल्याणकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है बल्कि हमारी बच्चियों को भी तमाम सहुलियतें मिल रही हैं। एक महिला का कहना था कि मुझे अभी तक कोई सहायता नहीं मिली है लेकिन जिस तरह सरकार चल रही है और सबको मदद मिल रही है उसको देखते हुए विश्वास है कि एक दिन मुझे भी मदद मिल जायेगी। महिलाओं का कहना था कि इस समय राज्य में पर्व का माहौल है और हम बिना किसी भय के एक जगह से दूसरी जगह खरीददारी करने जा रहे हैं। उनका कहना था कि कांग्रेस सरकार के दौरान बाजारों में अकेले या शाम को जाने में डर लगता था लेकिन अब ऐसा नहीं है। महिलाओं का कहना था कि हम चाहते हैं कि हमारी यह आजादी बनी रहे इसलिए हम मोदी जी का समर्थन करेंगे।

इसे भी पढ़ें: Assam में विकास कार्यों की बहार और हिंदुत्व की लहर ने BJP का काम आसान कर दिया है

कुछ महिलाओं का यह भी कहना था कि अयोध्या में राम मंदिर बना कर मोदी जी ने हमें खुश कर दिया है और हम सिर्फ इसी बात पर भाजपा का समर्थन करेंगे। उन्होंने कहा कि हमारी संस्कृति और धर्म की रक्षा के लिए मोदी सरकार ने जो काम किये हैं उससे हम बहुत खुश हैं। वहीं महिलाओं के साथ सफर कर रही बच्चियों ने भी सवालों के जवाब में कहा कि हमें प्रधानमंत्री मोदी बहुत अच्छे लगते हैं। कांग्रेस या अन्य पार्टियों के नेताओं के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि हम सिर्फ मोदी जी को ही सुनते हैं क्योंकि वह हमारा भविष्य अच्छा बनाना चाहते हैं।


वहीं बस में यात्रा कर रहे पुरुषों ने कहा कि महंगाई एक बड़ी समस्या है लेकिन यह भी सही है कि अब रोजगार की स्थिति में सुधार हुआ है और परिवहन सेवाओं से लेकर शिक्षा, मेडिकल तथा अन्य सुविधाओं का विस्तार हुआ है जिससे हमें अब अपने ही जिले में सब कुछ मिल जाता है। पुरुषों का यह भी कहना था कि राहुल गांधी की यात्रा जब असम में निकली थी तबसे उनकी पार्टी में ऐसी भगदड़ मची है कि वह थमने का नाम ही नहीं ले रही। उनका कहना था कि यदि यही हाल रहा तो इस पार्टी का अस्तित्व भी समाप्त हो सकता है।


हमने जब स्थानीय सब्जी बाजार और आसपास की बस्तियों में जाकर लोगों की राय जानी तो वहां भी हमें भाजपा का प्रभाव ही नजर आया। असम में एजीपी के साथ चुनाव लड़ रही भाजपा को इन क्षेत्रों में बढ़त मिलती दिख रही है। देखना होगा कि यह बढ़त मतदान के दिन तक बनी रहती है या नहीं।

प्रमुख खबरें

Mandi के लिए पारिस्थितिकी-पर्यटन को बढ़ावा देना मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता : Vikramaditya Singh

Rajasthan: पुलिस ने ट्रक से 3.50 करोड़ रुपये का मादक पदार्थ जब्त किया, चालक गिरफ्तार

BJP सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर, 40 फीसदी तक कमीशन लिया जा रहा : Digvijay Singh

Pune luxury car हादसा : आरोपी नाबालिग के पिता और बार के खिलाफ होगा मामला दर्ज