कभी नीना गुप्ता की खूबसूरती के कायल हुआ करते थे लोग, फेमिना ने बनाया था कवर पेज गर्ल

By रेनू तिवारी | Jul 04, 2020

बॉलीवुड की दमदार एक्ट्रेस नीना गुप्ता अपने बिंदास अंदाज के लिए जानी जाती है। आयुष्मान खुराना के साथ उन्होंने फिल्म बधाई दो में जो काम किया था उसके बाद तो नीना गुप्ता की चारों तरफ तारीफ होने लगी थी। एक्ट्रेस का फिल्म करियर आज का नहीं है., नीना अपने जमाने की भी दमदार एक्ट्रेस मानी जाती थी। आज सोशल मीडिया का जमाना है इस लिए लोग जल्दी पॉपुलर हो जाते हैं लेकिन नीना की गितनी तो आज भी और पहले भी शानदार कलाकारों  की लिस्ट में ही गिनी जाती है।

इसे भी पढ़ें: गौतम गुलाटी ने उर्वशी रौतेला के साथ लिए सात फेरे, सोशल मीडिया पर शेयर की शादी का तस्वीर

सोशल मीडिया पर फेमिना मैगजीन ने अपना एक बेहद पुराना कवर पेज शेयर किया हैं। यह कवर पेज सितंबर-अक्टूबर 1981 का है। इस कवर पेज पर नीना गुप्ता की फोटो छपी हुई हैं। आज की मैगजीन फेमिना काफी एडवांस और डिजिटल हो गयी हैं। इस मैगजीन की कीमत भी अब दो डीजिट में हो गयी हैं लेकिन एक जमाना था कि ये मैगजीन 2 रुपये में आती थी।

इसे भी पढ़ें: क्या सुशांत की एक्स मैनेजर दिशा सालियन बनने वाली थी सूरज पंचोली के बच्चे की मां? एक्टर का आया जवाब

फेमिना ने नीना गुप्ता के कवर पेज को उनके जन्मदिन के अवसर पर सोशल मीडिया पर शेयर किया हैंऔर सिनेमा में नीना गुप्ता के योगदान को याद किया है। फेमिना ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा- शानदार थी अब और शानदार! भारत में 80 और 90 के दशक के मनोरंजन उद्योग की पगडंडी, नीना गुप्ता (@neena_gupta) आज एक साल बड़ी हो गई है! यह #throwback फेमिना कवर, नीना गुप्ता की विशेषता वर्ष 1981 से है। जन्मदिन मुबारक हो, नीना गुप्ता! आप जैसे हो वैसे होने के लिए धन्यवाद!

 


 

प्रमुख खबरें

प्रोटोकॉल तोड़ PM मोदी को छोड़ने एयरपोर्ट पहुंचे जॉर्डन क्राउन प्रिंस,

Top 5 Places to vist in delhi: क्रिसमस को बनाएं शानदार! जरा घूम के आए दिल्ली के इन 5 जगहों पर, देखिए पूरी लिस्ट

IPL 2026 Auction: CSK ने ऑलराउंडर प्रशांत वीर को रिकॉर्ड तोड़ कीमत पर खरीदा, जम्मू-कश्मीर के अकीब की लगी लॉटरी

1 महीने में पांचवी बार हिली पाकिस्तान की धरती, इस बार आया 4.8 तीव्रता का भूकंप