By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 05, 2023
इंग्लैंड के बड़े हिस्से में सैकड़ों काउंसलर और कुछ स्थानीय मेयर का चुनाव करने के लिए मतदाता स्थानीय चुनावों में बृहस्पतिवार को मतदान कर रहे हैं। इस चुनाव में मतदाता की पहचान के लिए एक फोटो पहचान पत्र लाना अनिवार्य है जो पासपोर्ट या वाहन का लाइसेंस हो सकता है। इंग्लैंड की 317 परिषदों में से 230 में यह चुनाव हो रहे हैं। अक्टूबर 2022 में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री का पद संभालने के बाद ऋषि सुनक के लिए यह चुनाव बेहद अहम माने जा रहे हैं।
ब्रिटेन में स्थानीय चुनावों को अक्सर आम चुनाव के प्रतिबिंब के रूप में देखा जाता है, लेकिन विश्लेषकों का कहना है कि ये चुनाव हमेशा राष्ट्रीय स्तर के परिणामों के लिए सही संकेतक नहीं होते हैं। स्थानीय परिषदों के अलावा बेडफोर्ड, लीस्टर, मैन्सफील्ड और मिडिल्सबरा में चार मेयर के लिए भी चुनाव भी हो रहे हैं। मतदान केंद्र स्थानीय समयानुसार रात 10 बजे बंद हो जाएंगे। इन चुनावों के परिणाम बृहस्पतिवार देर रात से शुक्रवार सुबह और अपराह्न तक आने की उम्मीद है।
पहली बार, इन चुनावों में मतदान करने के लिए लोगों को एक फोटो पहचान पत्र लाने की आवश्यकता होगी जो पासपोर्ट या वाहन का लाइसेंस भी हो सकता है। ब्रिटेन के मंत्री माइकल गोव ने कहा, ‘‘ यदि आप अपने स्थानीय चुनावों में मतदान करने की योजना बना रहे हैं, तो आपको मतदान केंद्र पर अपने साथ स्वीकृत फोटो पहचान पत्र लाना याद रखना चाहिए।’’ माइकल गोव ने कहा, ‘‘ ये परिवर्तन चुनावी धोखाधड़ी को रोकेंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि चुनाव स्वतंत्र और निष्पक्ष हों।