लोकसभा चुनावों में BJP को सिखाएंगे सबक: अशोक तंवर

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 01, 2018

पानीपत। कांग्रेस की हरियाणा इकाई के अध्यक्ष अशोक तंवर ने रविवार को कहा कि जनता भाजपा को सबक सिखाने के लिए 2019 के लोकसभा चुनाव का इंतजार कर रही है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने पार्टी की ‘पोल खोल-हल्ला बोल’ रैली को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी और खट्टर सरकार दोनों की उलटी गिनती शुरू हो गई है क्योंकि दोनों अपने वादों को पूरे करने में असफल रहे हैं।

राफेल सौदे पर तंवर ने कहा, ‘राफेल में भारी घोटाला हुआ है लेकिन मोदी सरकार चीजों को छिपा रही है।’ तंवर ने कहा, ‘मोदी और खट्टर सरकार की उलटी गिनती शुरू हो गई है। लोग भाजपा को सबक सिखाने के लिए बेसब्री से चुनाव का इंतजार कर रहे हैं....केन्द्र और राज्य दोनों की भाजपा सरकार वादों को पूरा नहीं कर सकी हैं और लोगों को मुसीबतें झेलनी पड़ रहीं हैं।’

उन्होंने कहा कि अगर अगले साल हरियाणा के चुनाव में उनकी पार्टी जीतती है तो किसानों और गरीबों के ऋण माफ किए जाएंगे,वृद्धावस्था पेंशन को दो हजार रूपए से बढ़ा कर तीन हजार प्रति माह किया जाएगा। इसके अलावा बीपीएल परिवारों के नए सर्वेक्षण के साथ ही ऐसे परिवारों का पता लगाया जाएगा,जिन्हें कोई सरकारी नौकरी नहीं मिली है।

प्रमुख खबरें

Nothing Phone का नया एडिशन हुआ लॉन्च, Flipkart पर इस दिन मिलेगा बड़ा डिस्काउंट

तारीख हो गई तय, एक मंच पर दिखेंगे दो पुराने दिग्गज शिवसैनिक, रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग सीट पर ठाकरे लाएंगे राज

आरक्षण, संविधान और जाति के नाम पर लोगों को बाँट रही कांग्रेस: Anurag Thakur

आज दिल्ली के इतिहास का काला दिन, मुख्यमंत्री की अनुपस्थिति को लेकर Delhi High Court की टिप्पणी AAP सरकार के लिए शर्मनाक: Virendraa Sachdeva