Kerala में लोग बदलाव चाहते हैं: KC Venugopal का Pinarayi Vijayan पर सीधा हमला, बोले- जनता हटाएगी

By अंकित सिंह | Jan 05, 2026

कांग्रेस सांसद और पार्टी महासचिव के.सी. वेणुगोपाल ने केरल में वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि राज्य की जनता पिनारयी विजयन के नेतृत्व वाली सरकार से तंग आ चुकी है और आगामी विधानसभा चुनावों में उसे सत्ता से बेदखल करने के लिए दृढ़ संकल्पित है। वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के साथ कई बैठकों के बाद वायनाड में बोलते हुए वेणुगोपाल ने कहा कि पार्टी ने पिछले दो दिनों में व्यापक विचार-विमर्श किया है और एकजुट होकर नए आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ रही है।

 

इसे भी पढ़ें: क्या अमेरिका से तय हो रही है भारत की विदेश नीति? ट्रंप की टैरिफ बढ़ाने वाली धमकी पर कांग्रेस ने पूछा सवाल


वेणुगोपाल ने मीडिया से कहा कि एक तरफ सीपीएम सरकार को फिर से सत्ता में लाने की बात कर रही है, लेकिन जनता का मन स्पष्ट है कि वे इस सरकार को हटाना चाहते हैं। सभी लोग पूरे उत्साह और दूरदृष्टि के साथ मिलकर आगे बढ़ रहे हैं। हम केरल में जीत हासिल करेंगे। राज्य में विधानसभा चुनावों की तैयारियों में तेज़ी आने के बीच वेणुगोपाल की ये टिप्पणियां आई हैं। इससे पहले रविवार को, कांग्रेस नेता ने विपक्ष के नेता वीडी सतीशान के खिलाफ सीबीआई जांच की केरल सतर्कता एवं भ्रष्टाचार विरोधी ब्यूरो (VACB) की सिफारिश को सिरे से खारिज करते हुए इसे चुनावों से पहले CPI(M) का राजनीतिक हथकंडा बताया था।

 

इसे भी पढ़ें: Indore water contamination पर बवाल: कांग्रेस का BJP पर आरोप, मौतों का सच छिपा रही सरकार


वेणुगोपाल ने पत्रकारों से कहा कि यह स्पष्ट रूप से चुनाव के समय की चाल है। आगामी चुनावों में कोई भी CPM सरकार को नहीं बचा सकता। वे भी यह जानते हैं।" उन्होंने आरोप लगाया कि सत्ताधारी पार्टी विपक्षी नेताओं को निशाना बनाने के लिए संस्थाओं का दुरुपयोग कर रही है। VACB ने उन आरोपों की केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) जांच की सिफारिश की है कि सतीशान ने पुनर्जनी आवास परियोजना के लिए अवैध विदेशी धन प्राप्त किया था। यह परियोजना 2018 में केरल में आई विनाशकारी बाढ़ में उत्तरी परवूर निर्वाचन क्षेत्र में बेघर हुए परिवारों के पुनर्वास के लिए शुरू की गई थी। इस सिफारिश में विदेशी अंशदान विनियमन अधिनियम (एफसीआरए) के कथित उल्लंघनों का हवाला दिया गया है और साथ ही सतीशान की विदेश यात्रा पर भी सवाल उठाए गए हैं, जो कथित तौर पर विधानसभा अध्यक्ष की अनुमति के बिना की गई थी।

प्रमुख खबरें

महाभियोग का डर या चुनावी दांव? Donald Trump बोले- मध्यावधि चुनाव में हार का मतलब है मेरी कुर्सी पर खतरा

Amartya Sen को वर्तनी की गलती को लेकर उपस्थित होने की आवश्यकता नहीं: Election Commission

Jharkhand : गोलीबारी की घटना में शामिल माओवादी गिरफ्तार

Siddaramaiah ने सबसे लंबे समय तक कर्नाटक का मुख्यमंत्री रहकर इतिहास रचा, देवराज उर्स का रिकॉर्ड तोड़ा