Numerology Tips: मूलांक 1 वाले जातकों को पहनने चाहिए इन रंगों के वस्त्र, खुलेंगे सफलता के रास्ते

By अनन्या मिश्रा | May 22, 2025

अंक ज्योतिष, ज्योतिष शास्त्र की एक शाखा है। मूलांक 1 वाले जातक सूर्य ग्रह से प्रभावित होते हैं। इनकी कुंडली में सूर्य ग्रह की स्थिति मजबूत होती है, जिसके कारण इनके जीवन में तमाम सकारात्मक गुण देखने को मिलते हैं। मूलांक 1 वाले जातक आत्मविश्वास से भरपूर होते हैं और इनमें नेतृत्व क्षमता पायी जाती है। मूलांक 1 वाले जातक स्वतंत्र चरित्र के धनी होते हैं और यह निर्भय होते हैं। यह किसी भी परिस्थिति का सामना करने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। इन जातकों में रचनात्मकता कूट-कूटकर भरी होती है।


इस मूलांक वाले जातक हमेशा जीवन में सफलता पाने के लिए प्रयासरत रहते हैं। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए बताने जा रहे हैं कि मूलांक 1 वाले जातकों के लिए किस रंग के वस्त्र पहनना शुभ माना जाता है।

इसे भी पढ़ें: Bhagwan Ke Sanket: घर में भगवान का वास होने पर मिलने लगते हैं ऐसे संकेत, खुद चलकर आती है धन-संपदा


इन रंगों के पहनें कपड़े

बता दें कि मूलांक 1 वाले जातक स्वाभाविक रूप से नेता होते हैं। ऐसे में इन जातकों को पीले रंग के कपड़े पहनने चाहिए। यह रंग ऊर्जा, रचनात्मकता, आत्मविश्वास और सफलता का प्रतीक होता है। वहीं पीला रंग मूलांक 1 वाले जातकों के नेतृत्व कौशल को बढ़ावा देने में मदद कर सकता है।


इसके साथ ही मूलांक 1 वाले जातकों को सुनहरे रंग के कपड़े पहनने चाहिए। क्योंकि यह रंग आध्यात्मिकता और समृद्धि का प्रतीक होता है। क्योंकि मूलांक 1 वाले जातक महत्वकांक्षी होते हैं और यह रंग इन जातकों को अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने में सहायता कर सकता है। साथ ही व्यक्ति के जीवन में हमेशा सुख-शांति व समृद्धि बनी रहती है।


वहीं इन जातकों को नारंगी रंग के कपड़े जरूर पहनने चाहिए। पीला रंग जोश, उत्साह और साहस का प्रतीक माना जाता है। इस मूलांक के लोग ऊर्जावान होते हैं और यह रंग उनको अपनी ऊर्जा बनाए रखने में सहायता करता है।


इस रंग के वस्त्र नहीं पहनने चाहिए

मूलांक 1 वाले जातकों को भूलकर भी काले रंग के वस्त्र नहीं पहनने चाहिए। क्योंकि काला रंग रहस्य, नकारात्मकता और अंधेरे का प्रतीक माना जाता। इसलिए इन जातकों को काले रंग के कपड़े पहनने से बचना चाहिए। क्योंकि यह उनकी एनर्जी को कम करता है।


वहीं इन मूलांक के जातकों को भूरे रंग के वस्त्र भी नहीं पहनने चाहिए। भूरा रंग उदासी, नीरसता और स्थिरता का प्रतीक होता है। इसलिए यह रंग मूलांक 1 वाले जातकों को आलसी बना सकता है।

प्रमुख खबरें

Makeup Tips: एक बार हाईलाइटर लगाने से पहले जान लें ये जरुरी बातें, तभी खूबसूरत दिखेंगा चेहरा

Maharashtra Local Body Election Results । महायुति की बंपर जीत, बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी

Delhi Airport Fight । आरोपी पायलट ने तोड़ी चुप्पी, यात्री पर लगाया जातिसूचक टिप्पणी करने का आरोप

UP Police Recruitment 2025: उत्तर प्रदेश पुलिस SI ASI पदों पर ऑनलाइन आवेदन शुरु हुए, जाने एजिलिबिटी और पूरी डिटेल