Bhagwan Ke Sanket: घर में भगवान का वास होने पर मिलने लगते हैं ऐसे संकेत, खुद चलकर आती है धन-संपदा

हालांकि यह समझ पाना इतना आसान नहीं है कि भगवान आपके घर में उपस्थित हैं। लेकिन इसको समझाने में प्रकृति आपकी सहायता करती है। ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे संकेतों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके जरिए पता चलता है कि भगवान आपके घर में विराजमान हैं।
हालांकि यह समझ पाना इतना आसान नहीं है कि भगवान आपके घर में उपस्थित हैं। लेकिन इसको समझाने में प्रकृति आपकी सहायता करती है। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको कुछ ऐसे संकेतों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके जरिए पता चलता है कि भगवान आपके घर में विराजमान हैं।
इसे भी पढ़ें: Astro Tips For Happy Married Life: वैवाहिक जीवन में मिठास लाने के लिए आजमाएं ये ज्योतिष उपाय, खत्म होगी कलह
घर में भगवान का वास होने पर मिलते हैं ऐसे संकेत
यदि आपके घर में साक्षात भगवान का वास होता है, तो उनके द्वारा उत्पन्न कोई दिव्य ऊर्जा घर में स्थापित हो। तो ऐसी स्थिति में घर के मंदिर से अचानक सुगंध आने लगती है। घर में इत्र नहीं छिड़का होगा और कोई पुष्प भी नहीं रखा होगा। लेकिन उसके बाद भी सुगंध का आभास होगा।
घर में भगवान का वास होता है, तो घर से निकलने के दौरान अचानक आपको नीलकंठ पक्षी के दर्शन होते हैं। हालांकि एक दिन संयोग से इस पक्षी के दर्शन हो सकते हैं। लेकिन अगर आपको लगातार सुबह के समय नीलकंठ पक्षी दिखता है, तो यह शुभ और दैवीय कृपा मानी जाती है।
घर में भगवान का साक्षात वास होने पर भगवान स्वयं आपको इसका आभास कराते हैं। भगवान आपके स्वप्न में आएंगे। वहीं आपको इस बात का संकेत देंगे कि उनकी कृपा आप पर आपके घर-परिवार पर बनी हुई है। वहीं आपको स्वप्न में भी मंदिर दर्शन हो सकते हैं।
घर में भगवान का वास होगा तो जब आप पूजा कर रहे होंगे तो पूजा के दौरान कोई पक्षी आपके पास आकर बैठ जाएगा। या फिर पूजा के समय आपके द्वार पर भिक्षु आ सकता है। ऐसे में उस भिक्षु को भोजन जरूर कराएं। यह किसी अतिथि के आने का भी संकेत होता है।
अन्य न्यूज़