मुजफ्फरनगर में इमाम के साथ मारपीट के विरोध में जमीयत उलेमा-ए-हिन्द का प्रदर्शन

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 15, 2019

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में एक इमाम के साथ कथित रूप से मारपीट करने और उन्हें ‘जय श्री राम’ बोलने के लिए बाध्य करने के विरोध में जमीयत उलेमा-ए-हिन्द ने प्रदर्शन किया और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। संगठन की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, जमीयत ने घटना के खिलाफ रविवार को प्रदर्शन किया। उन्होंने आरोपियों की गिरफ्तारी में विफल रहने पर बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन करने की चेतावनी भी दी।

इसे भी पढ़ें: यूपी में विश्व हिन्दू परिषद नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गयी

इमाम इमलाक-उर-रहमान की दाढ़ी कथित रूप से खींचने और उन्हें जबरन ‘जय श्री राम’ बोलने के लिए मजबूर करने के सिलसिले में पुलिस ने 12 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इमाम शनिवार को बाइक से अपने गांव जा रहे थे। रास्ते में 12 युवकों ने उन्हें रोका, उनके साथ मारपीट की और उनकी दाढ़ी खींची। पुलिस ने बताया कि इमाम के चीखने पर गांव के दो लोगों ने उन्हें बचाया।

प्रमुख खबरें

Election Commission ने AAP को चुनाव प्रचार गीत को संशोधित करने को कहा, पार्टी का पलटवार

Jammu Kashmir : अनंतनाग लोकसभा सीट के एनपीपी प्रत्याशी ने अपने प्रचार के लिए पिता से लिये पैसे

Mumbai में बाल तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, चिकित्सक समेत सात आरोपी गिरफ्तार

‘आउटर मणिपुर’ के छह मतदान केंद्रों पर 30 अप्रैल को होगा पुनर्मतदान