लखनऊ में बिजली विभाग से विवाद के कारण व्यक्ति ने खाया जहर

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 13, 2025

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में मुख्यमंत्री आवास के निकट ला मार्टिनियर चौराहे पर शुक्रवार को 45 वर्षीय एक व्यक्ति ने कथित तौर पर जहरीला पदार्थ खा लिया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि बुलंदशहर निवासी अजय कुमार उर्फ ​​धर्मेश कुमार को सरकारी अस्पताल ले जाया गया।

अधिकारियों ने बताया कि उसकी हालत अब स्थिर है। पुलिस के मुताबिक, सुबह करीब नौ बजकर 20 मिनट पर पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति उल्टी कर रहा है और उसकी तबियत खराब है।

पुलिस ने बताया कि मौके पर पहुंचने के बाद पता चला कि उसने जहर खा लिया है, जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया। पुलिस के मुताबिक, प्रारंभिक पूछताछ के दौरान अजय कुमार ने खुलासा किया कि उसने बिजली विभाग के साथ लंबे समय से जारी विवाद के कारण यह कदम उठाया। उसने दावा किया कि 2014 में बुलंदशहर स्थित उसकी आटा चक्की का एक ट्रांसफार्मर ओवरलोड के कारण जल गया था।

पुलिस ने बताया कि एक नया ट्रांसफार्मर भी लगाने के कुछ ही समय बाद खराब हो गया। कुमार के अनुसार, बिजली विभाग ने उससे नए ट्रांसफार्मर की कीमत का 70 प्रतिशत भुगतान करने की कथित तौर पर मांग की थी, जिसे वह चुकाने में असमर्थ रहा।

कुमार ने दावा किया कि इस कारण उसका व्यवसाय एक दशक से भी ज्यादा समय से बंद है। स्थानीय पुलिस अब बुलंदशहर में अपने समकक्षों से उसके बयान की पुष्टि के लिए संपर्क कर रही है।

प्रमुख खबरें

Delhi: धुंध के कारण 61 उड़ानें रद्द, 400 से अधिक में हुई देरी, लियोनेल मेस्सी भी हुए लेट

Arjun Rampal ने 6 साल साथ रहने के बाद Gabriella Demetriades से सगाई की, जानें दोनों की लव स्टोरी कैसे शुरू हुई

इजराइल और सऊदी के बीच बसा छोटा सा देश, भारत के लिए क्यों अहम है PM Modi का Jordan दौरा?

सर्दियों में घर पर बनाएं लसूनी मेथी नान की परफेक्ट रेसिपी, मेहमान खाकर खुश हो जाएंगे