उत्तर प्रदेश मुजफ्फरनगर में दो पक्षों के विवाद में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 26, 2025

मुजफ्फरनगर जिले के एक गांव में दो पक्षों के विवाद में एक व्यक्ति की कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी गयी। पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार घटना रविवार रात मीरापुर थाना क्षेत्र के भुम्मा गांव की है जहां दो समूहों के बीच झड़प हो गई। उसने बताया कि इस दौरान एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गयी जिसकी पहचान महकार सिंह (60) के रूप में हुई है।

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) आदित्य बंसल ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और इस संबंध में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। बंसल ने बताया कि बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित कर दी गयी हैं और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। अधिकारी ने बताया कि गांव में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है और एहतियात के तौर पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।

प्रमुख खबरें

Bangladesh: शरीफ उस्मान हादी की मौत के बाद ढाका में हिंसा, भारत-बांग्लादेश रिश्तों पर असर

निफ्टी और सेंसेक्स में चार दिन बाद तेजी, वैश्विक संकेतों से बाजार को सहारा

Adani Group का बड़ा दांव: एयरपोर्ट कारोबार में पांच साल में ₹1 लाख करोड़ निवेश की योजना

Finalissima 2026: दोहा में आमने-सामने होंगे स्पेन और अर्जेंटीना, यामाल बनाम मेसी की ऐतिहासिक भिड़ंत