नोएडा प्राधिकरण ने पालतू जानवरों का पंजीकरण शुल्क घटाकर 500 रुपये किया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 01, 2021

नोएडा प्राधिकरण ने पालतू जानवरों के पंजीकरण के लिए लगाए गए शुल्क का विरोध किए जाने के बाद उसे घटाकर 500 रुपये कर दिया है।

नोएडा प्राधिकरण के परियोजना अभियंता (स्वास्थ्य) ए. सी. मिश्रा ने बताया कि प्राधिकरण की बोर्ड बैठक में यह तय किया गया था कि शहर में पालतू जानवर रखने वालों को पंजीकरण कराना होगा और इसके लिए प्रतिवर्ष 1,000 रुपये का शुल्क लगेगा।

 

इसे भी पढ़ें: कांग्रेस नेता हुड्डा ने कई नेताओं के पार्टी छोड़ने पर चिंता जताई

 

हालांकि, इसका विरोध होने के बाद उन्होंने बताया कि प्राधिकरण ने विचार-विमर्श के बाद तय किया है कि शुल्क को 1,000 रुपये से घटाकर 500 रुपए कर दिया जाए।

उन्होंने बताया कि पंजीकरण की वैधता भी एक साल से बढ़ाकर दो साल करने पर विचार किया जा रहा है। मिश्रा ने बताया कि प्राधिकरण के ऐप पर पंजीकृत जानवरों का मुफ्त टीकाकरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि टीकाकरण की तारीख और समय ऐप के माध्यम से बताया जाएगा।

 

इसे भी पढ़ें: अफगानिस्तान को लेकर कई मुद्दों पर समान है भारत और अमेरिका की सोच : जयशंकर

 

प्रमुख खबरें

Mandi के लिए पारिस्थितिकी-पर्यटन को बढ़ावा देना मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता : Vikramaditya Singh

Rajasthan: पुलिस ने ट्रक से 3.50 करोड़ रुपये का मादक पदार्थ जब्त किया, चालक गिरफ्तार

BJP सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर, 40 फीसदी तक कमीशन लिया जा रहा : Digvijay Singh

Pune luxury car हादसा : आरोपी नाबालिग के पिता और बार के खिलाफ होगा मामला दर्ज