जयललिता की संपत्तियों के राष्ट्रीयकरण की मांग वाली याचिका खारिज

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 12, 2017

मदुरै। मद्रास उच्च न्यायालय ने आज वह जनहित याचिका खारिज कर दी जिसमें केंद्र को यह निर्देश देने की मांग की गई थी कि वह तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री जे जयललिता की चल-अचल संपत्तियों का राष्ट्रीयकरण करे। न्यायालय ने कहा कि जयललिता ने संपत्तियां खुद अर्जित की थी और अदालत इसमें दखल नहीं दे सकती। न्यायमूर्ति ए सेल्वम और न्यायमूर्ति पी कलाईरासन की खंडपीठ ने कहा कि इस जनहित याचिका पर सुनवाई नहीं की जा सकती, क्योंकि यह उच्चतम न्यायालय की ओर से जनहित याचिकाओं के लिए तय की गई परिभाषा के दायरे में नहीं है।

 

इसके अलावा, पीठ ने कहा कि जयललिता ने संपत्तियां खुद अर्जित की थी, निजी हैसियत से खरीदी थी और इसमें अदालत न तो दखल दे सकती है और न ही इन संपत्तियों के राष्ट्रीयकरण का निर्देश दे सकती है। तमिलनाडु सेंटर फॉर पीआईएल नाम के एनजीओ से जुड़े याचिकाकर्ता केके रमेश ने याचिका में कहा था कि जयललिता के पास 72 करोड़ रूपए की संपत्ति थी और उनका कोई सीधा उत्तराधिकारी नहीं था। न ही उन्होंने इस बात का जिक्र किया था कि उनकी संपत्तियों का उत्तराधिकारी कौन होगा। याचिकाकर्ता ने कहा कि उन्होंने न्यायालय का रूख इसलिए किया क्योंकि इस मामले में प्रधानमंत्री कार्यालय के प्रधान सचिव के नाम जो ज्ञापन सौंपा गया था, उस पर कोई जवाब नहीं आया।

 

प्रमुख खबरें

वाजपेयी का कार्य और नेतृत्व राष्ट्र के विकास के लिए पथ-प्रदर्शक बना रहेगा: मोदी

Karnataka में नेतृत्व परिवर्तन के बारे में कांग्रेस के भीतर या कहीं भी कोई अटकलें नहीं: Shivakumar

Jammu and Kashmir Police ने मादक पदार्थ तस्कर की तीन करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की

Odisha government ने 1,333 करोड़ रुपये के 11 निवेश प्रस्तावों को मंजूरी दी